विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षा रोपन कार्यक्रम सम्पन्न

0
66
- sponsored -

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ४० वी वाहिनी , सशस्त्र सीमा बल ,गायत्री हस्पिटल कॉम्प्लेक्स , खगौल रोड , दानापुर पटना के डुमरी बुजुर्ग , सोनपुर , सारण स्थित नवअधिगृहीत भूमि पर वृहद वृक्षारोपण किया गया ।
वृक्षारोपण कार्यक्रम का उद्घाटन श्री पंकज कुमार दराद , भा पु से , महानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय पटना द्वारा , श्री सुधीर वर्मा उपमहानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय पटना , कमान्डेंट 40 वी वाहिनी श्री मनीष कुमार , उप कमांडेंट Ajit Singh, Gautham कुमार सभी अधिकारियों और जवानो के साथ कैम्प के चारों तरफ वृक्षारोपण कर किया गया ।इस अवसर पे मुख्य अतिथि श्री पंकज कुमार दराद ,भारतीय पुलिस सेवा ,महानिरीक्षक ,सीमांत मुख्यालय , सशस्त्र सीमा बल पटना ने वृक्षारोपण हेतु सभी अधिकारियों और जवानो को प्रोत्साहित किया ।महोदय ने विश्व पर्यावरण दिवस के महत्व और प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला । महोदय ने बताया कि समावेशी और सतत विकाश हेतु पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमारा दायित्व अपरिहार्य है ।
समूची प्रकृति के अस्तित्व के संदर्भ में उबंटू के जुलू दर्शन को जिसका अर्थ (आप है तो मैं हूँ ) का मंत्र दिया ।
महोदय ने बताया वृक्षारोपण ,वनो के संरक्षण एवम संवर्धन द्वारा वायु प्रदूषण, भू-स्खलन ,रेगिस्तान के विस्तार , जल स्रोतों के सूखने से बचाने, बेमौसम बरसात , वाढ , नई -नई बीमारियों, ऑक्सिजन कमी ,धरती के तापमान में बढ़ोतरी इत्यादि समास्याओं पर अंकुश लगाया जा सकता है । अतः हमें वृक्षारोपण में अधिक से अधिक भागीदारी करनी चाहिए। महोदय ने बताया कि सीमांत मुख्यालय पटना के सभी क्षेत्रक मुख्यालयो और वाहिनीयो द्वारा इस वर्ष३ लाख से ज़्यादा वृक्षा रोपण वन विभाग औरस्थानीय प्रशासन के सहयोग सुनिश्चित से किया जाएगा । कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु कामंडैंट श्री मनीष कुमार ने सभी वरीय अधिकारियों ,जवान और उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया ।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे