वाहनों का परमिट भी होगा ऑनलाइन

0
94
- sponsored -

पटना। आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना-सह-सचिव, परिवहन विभाग, बिहार, पटना संजय कुमार अग्रवाल ने आज आयुक्त कार्यालय कक्ष में वाहनों के परमिट के संबंध में समीक्षा बैठक की। बैठक में आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना-सह-सचिव परिवहन विभाग ने संयुक्त आयुक्त-सह-सचिव, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार को निर्देश दिया कि सभी तरह के वाहनों के परमिट का आॅनलाईन किया जाय। आयुक्त ने बताया कि आज से ही परमिट के कम्प्युट्रीकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। आयुक्त ने बताया कि कम्प्युट्रीकरण के पहले फर्जी परमिट या डुप्लिकेट परमिट की शिकायत मिलती थी। परमिट आॅनलाईन हो जाने से फर्जी परमिट या डुप्लिकेट परमिट संबंधी शिकायतों का निष्पादन हो जायेगा। आयुक्त ने निर्देश दिया कि वाहनों के परमिट के लिए वाहन मालिक आॅनलाईन आवेदन कर सकेंगे। व्यवस्थायिक वाहन के परमिट की प्रक्रिया सुलभ बनायी जाएगी।
बैठक में आयुक्त ने पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देश दिया कि विशेष अभियान चलाकर हेलमेट और बेल्ट की विशेष जाँच बाईपास, दानापुर और बिहटा में करें। आयुक्त ने बैठक में सभी जिला के जिलाधिकारी, सभी विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि 15 साल पुरानी गाड़ियों का परिचालन न हो। 15 साल पुराने वाहनों की परिचालन पर रोक लगाएँ। आयुक्त ने पुलिस अधीक्षक यातायात एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि 15 साल पुरानी, व्यवसायिक गाड़ियों की विशेष जाँच अभियान चलाएँ। अभियान के दौरान मोबाईल पाॅल्यूशन वैन से आॅन स्पाॅट वाहनों की प्रदूषण जाँच करें। प्रदूषण जाँच में फेल पाये गये वाहनों के वाहन मालिकों से स्पष्टीकरण पूछकर नियमानुकूल कार्रवाई करें। बैठक में आयुक्त ने निर्देश दिया कि डीजल चालित आॅटो का 31 जनवरी, 2021 से पटना नगर निगम तथा 31 मार्च, 2021 के मध्य रात्रि से दानापुर नगर परिषद, फुलवारी शरीफ नगर परिषद और खगौल नगर परिषद में डीजल चालित आॅटो के परिचालन पर रोक रहेगा। सिर्फ बैट्री एवं सीएनजी चालित आॅटो चलाने की अनुमति दी जायेगी। आयुक्त ने बताया कि आज से आॅनलाईन परमिट निर्गत किया जा रहा है। बैठक में आयुक्त, पटना प्रमंडल पटना-सह-सचिव, परिवहन विभाग संजय कुमार अग्रवाल के साथ जिला पदाधिकारी कुमार रवि, राज्य परिवहन आयुक्त श्रीमती सीमा त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक यातायात डी अमरकेश, आयुक्त के सचिव एसएम कैसर, संयुक्त आयुक्त-सह-सचिव, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार श्री सुशील कुमार सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे