आज लोकसभा में शून्यकाल के दौरान माननीय अध्यक्ष जी के माध्यम से सदन का ध्यान बिहार में बेलगाम हो रहे अपराधियों एवं बढ़ते अपराध पर आकृष्ट करवाया। सदन में बताया कि किस तरह से नीतीश कुमार के नेतृत्व में इंडी गठबंधन की सरकार ने समूचे बिहार को अपराध का अड्डा बनाकर रख दिया है। सदन में बताया कि बीते दिन मसौढ़ी में पुलिस थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर कोचिंग पढ़ने जा रही दलित समाज की नाबालिग बेटी अनामिका की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे पूरे बिहार के दलितों में भय का माहौल है।
सदन को जानकारी दी कि इससे पहले इसी वर्ष 5 नवंबर को भी बिक्रम के बेरर निवासी देवराज उर्फ लालू यादव जी की भी थाने के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिससे साबित होता है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली इंडी गठबंधन की सरकार में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है और पुलिस – प्रशासन का इकबाल मंद पड़ गया है।
सदन में माननीय अध्यक्ष महोदय से दलित परिवार की बेटी को इंसाफ दिलवाने और दोनों घटनाओं में सम्मलित दोषियों को फ़ौरन गिरफ़्तार कर स्पीडी ट्राइल करवा कर अधिकतम सजा दिलवाए जाने की मांग की। साथ ही दोनों घटनाओं के पीड़ित परिवार को तुरंत राहत पहुंचाने की भी मांग की।