लखीसराय में अपराधियों ने घर में घुसकर अरूण सिंह का किया हत्या

0
4412
- sponsored -

बिहार अपराधियो के खौफ से कराह रहा है।बीते 24घंटे मे20 लोगों की हत्या मिडिया के लिए सुर्खियां बनी रही वहीं आज लखीसराय भी गोलियों की तड़तडाहट से दहशत में रहा ।नगर थाना क्षेत्र के विद्यापीठ चौंक के समीप अरूण सिंह के घर में घुसकर कर अपराधियों ने ताबड़तोड गोलीबारी कर हत्या कर भाग निकले ।मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने घर मे घुसकर कर हत्या कर दी वहीं मोटरसाइकिल छोड़ भाग निकले ।पुलिस मोटरसाइकिल कब्जे में लेकर जाँच में जुटी है ।सनद रहे कि इसके पूर्व भी मृतक अरूण सिंह पर वर्ष 2003एवं 2009में हत्या का असफल प्रयास अपराधियों ने किया था जिसमें मृतक अरूण जख्मी हुए थे वहीं उनके भाई शीलेश का मौत हो गया था।उसके बाद से मृतक सुरक्षा को लेकर प्रशासन से गुहार लगाते रहे किंतु आज दोपहर बाद अपराधियों ने अरुण को अपना निशाना बना डाला ।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे