राष्ट्रीय अनुसुचित जाति आयोग का दल कल बिहार के एक दिवसीय दौरे पर

0
17
- sponsored -

राष्ट्रीय अनुसुचित जाति आयोग के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) राम शंकर कठेरिया के नेतृत्व में आयोग का एक दल 18 फरवरी को बिहार के दौरे पर पटना आ रहा है। आयोग के इस दल में उपाध्यक्ष डॉ एल. मुरूगन, सदस्यों में सर्वश्री के. रामुलू, डॉ. योगेन्द्र पासवान, डॉ. स्वराज विद्वान और कई वरिय पदाधिकारी शामिल हैं। दौरे के क्रम में 18 फरवरी को पूर्वाह्न 09 बजे राजकिय अतिथिशाला पटना में अनुसूचित जाति के सद्स्यों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का जायजा लेंगें। बाद में आयोग की टीम अनुसूचित जाति के कल्याण संगठनों/ कर्मचारी संघों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं से अवगत होगा।
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, बिहार झारखण्ड के निदेशक एस. के. दूबे के अनुसार अनुसूचित जाति का कोई भी सदस्य अपनी समस्याओं से संबंधित अभ्यावेदन आयोग को समर्पित कर सकता है। उसी दिन पूर्वाह्न 11 बजे आयोग की टीम राज्य के अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और अन्य वरिय अधिकारियों के साथ ज्ञान भवन, पटना में आयोजित बैठक में अनुसूचित जाति के लिए बिहार में क्रियान्वित कल्याणकारी और आर्थिक मामलों की योजनाओं, सेवा-सुरक्षा और अत्याचार के मामलों की समीक्षा करेगी। बैठक के बाद शाम 04 बजे आयोग द्वारा मीडिया को संबोधित किया जाएगा। दौरे के क्रम में आयोग का बिहार के राज्यपाल के साथ शिष्टाचार बैठक किया जाना है।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे