राबड़ी देवी ने दी छठ की बधाई

0
136
- sponsored -

पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज भारतीय संस्कृति के चार दिवसीय छठ त्योहार के शुरु होने पर राज्य वासियों को हार्दिक बधाई एवम शुभकामनाएँ दी है और कहा कि यह त्योहार कठिन तपस्या, पवित्रता का त्योहार है।इस त्योहार को पूरे पवित्रता और अनुशासन के साथ मनाएं।छठ व्रतियों को छठ पूजा के अनुष्ठानों को करने मे सहयोग करें। छठ घाटों एवम छठ मार्गों को साफ सुथरा एवम परित्र रखने मे प्रशासन एवम छठ व्रतियों को सहयोग करें। खतरे वाले घाटों का चयन भगवान भास्कर को अर्ध अर्पित करने के लिये चयन नहीं करें।खतरे के निशान के अंदर ही अर्ध अर्पित करें। आज नहाय खाय के साथ छठ व्रती छठ का उपवाश प्रारंभ करेंगे।कल खरना फिर 2 एवं 3 नवंबर को भगवान भास्कर को अर्ध अर्पण के बाद यह पवित्र त्योहार का समापन होगा।
उन्होंने कहा कि भगवान भास्कर की कृपा सदा हम सब पर बनी रहे। देश एवम देश वासियों और छठ व्रतियों की कामनाएं ईस्वर पूरी करें।देश, दुनियां मे अमन, शांति बनी रहे।मानव मानव के बीच प्रेम सदभाव का रिश्ता मज़बूत हो।
पूर्वमंत्री एवम विधायक श्री तेजप्रताप यादव, राज्यसभा सांसद श्रीमती मीसा भारती ने भी राज्य वासियों को छठ की बधाई दी है।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे