राज्यपाल-सह-कुलाधिपति श्री फागू चौहान की अध्यक्षता में राजभवन के दरबार हॉल में राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में लंबित परीक्षाओं, डिग्री का वितरण, सत्र नियमित करने, विश्वविद्यालयों एवं इनके क्षेत्रान्तर्गत आनेवाले महाविद्यालयों के शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के सेवान्त लाभ एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों की समीक्षा की गई। बैठक में राज्यपाल ने निदेश दिया कि सभी परीक्षाएँ समय पर ली जाएँ तथा उनका परिणाम ससमय घोषित किया जाए ताकि सत्र नियमित हो सके तथा विद्यार्थियों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट भी शीघ्र उपलब्ध कराने का निदेश दिया। राज्यपाल ने परिवाद पत्रों के शीघ्र निष्पादन तथा माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेशों का अनुपालन भी सुनिश्चित करने का निदेश दिया। उन्होंने सेवान्त लाभ के लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादित करने का निदेश दिया। बैठक में राज्यपाल के प्रधान सचिव श्री रॉबर्ट एल० चोंग्थू, राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतिगण, राज्यपाल सचिवालय के पदाधिकारीगण एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों को सत्र नियमित करने का दिया निर्देश
- sponsored -
- sponsored -