राज्यपाल ने इंडियन रेडक्राॅस सोसाइटी, बिहार ब्रांच में ‘आई केयर सेन्टर’ का किया उद्घाटन किया

0
13
- sponsored -

पटना। आपदा के समय अपनी सेवाओं के अतिरिक्त पूरे एक वर्ष के लिए रेडक्राॅस सोसाइटी को अपनी कार्य-योजनाओं का एक ‘वार्षिक-कैलेण्डर’ तैयार करना चाहिए। इसी कैलेण्डर के अनुरूप निर्धारित तिथियों को पूरे राज्य में सभी जिला इकाइयाँ भी अपनी सामान्य गतिविधियाँ संचालित करें। ऐसा करने से सभी कार्यक्रमों का एक समेकित एवं पूरे राज्य में व्यापक प्रभाव पड़ेगा। स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप भी जिला इकाइयाँ अपने कार्यक्रमों की विशेष रूप-रेखा तैयार कर सकती हैं, जिसका अनुमोदन स्टेट ब्रांच कर दिया करेगा।उक्त उद्गार, महामहिम राज्यपाल  फागू चैहान ने स्थानीय रेडक्राॅस सोसाइटी परिसर (गाँधी मैदान) में ‘रेडक्राॅस आई केयर सेन्टर’ का औपचारिक उद्घाटन करते हुए व्यक्त किये।राज्यपाल श्री चैहान ने 50 रू॰ की निबंधन राशि पर 1500/-रू॰ में दवाओं सहित मोतियाबिन्द के ऑपरेशन के पुनीत कार्य को गरीब रोगियों के लिए अत्यन्त कल्याणकारी बताया। उन्होंने रेडक्राॅस सोसाइटी के बिहार ब्रांच की प्रशंसा करते हुए कहा कि बाढ़, भूकंप, अग्निकांड, शीतलहर, भीषण गर्मी आदि हर तरह की आपदाओं से त्रस्त लोगों की रेडक्राॅस सोसाइटी सेवाएँ करती है। साथ ही ‘रक्त-अधिकोष’ (ठसववक ठंदा) की गतिविधियों का भी काफी बेहतर ढंग से सोसाइटी द्वारा संचालन होता है। उन्होंने कहा कि ‘पाॅली-क्लीनिक’ में गरीबों के लिए न्यूनतम खर्च पर चिकित्सा- सुविधाएँ उपलब्ध करायी जा रही हैं। पाॅली-क्लीनिक में दन्त चिकित्सा, एक्यूप्रेशर एवं फीजियोथैरापी आदि की सुविधाएँ भी उपलब्ध है। ‘पाॅली-क्लीनिक’ में सभी प्रमुख रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक प्रत्येक सप्ताह अपनी मानद सेवाएँ गरीबों के लिए उपलब्ध कराते हैं। यह अत्यन्त सराहनीय है।राज्यपाल श्री चैहान ने कहा कि विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में ‘रेडक्राॅस क्लबों’ की स्थापना के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है, ताकि युवाओं को भी रेडक्राॅस की गतिविधियों से जोड़े जाने में सफलता मिल सके। राज्यपाल ने कहा कि रेडक्राॅस सोसाइटी, बिहार ब्रांच को आवश्यक सहायता के लिए वे भी राज्य सरकार को कहेंगे। उन्होंने रेडक्राॅस सोसाइटी को सेवाएँ देनेवाले चिकित्सकों और कार्यकत्र्ताओं की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी।कार्यक्रम में स्वागत-भाषण करते हुए रेडक्राॅस सोसाइटी, बिहार ब्रांच के चेयरमैन डाॅ॰ बी॰बी॰ सिन्हा ने संस्था की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में संस्था के उपाध्यक्ष श्री उदय शंकर प्रसाद सिंह तथा वाइस प्रेसिडेंट डाॅ॰ डी॰के॰ श्रीवास्तव ने भी अपने विचार व्यक्त किये। धन्यवाद-ज्ञापन कोषाध्यक्ष श्री दिनेश कुमार जायसवाल ने किया महामहिम राज्यपाल ने रेडक्राॅस की विभिन्न शाखाओं एवं ‘रक्त अधिकोष’ को भी समारोह के पूर्व देखा एवं इसकी प्रशंसा की। कार्यक्रम में राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव श्री ब्रजेश मेहरोत्रा भी उपस्थित थे।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे