– इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंटोल सेंटर से यातायात उल्लंघनकर्ताओं पर रखी जा रही नजर।
– स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लगाये गये हैं रेड लाइट वॉयलेशन डिटेक्शन सिस्टम, स्पीड वॉयलेशन
डिटेक्शन सिस्टम और एएनपीआर कैमरे।
– पटना सहित बिहार शरीफ, मुजफ्फरपुर और भागलपुर स्मार्ट सिटी में भी शुरु किया जायेग ऑटोमेटिक ई चालान।
– परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस द्वारा पूर्व से हैंड हेल्ड डिवाइस के माध्यम से यातायात उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध ई चालान निर्गत किया जा रहा है।
………………………………………..
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके इसके लिए बिहार सड़क सुरक्षा परिषद विभिन्न पणधारी विभागों के सहयोग से यातायात उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध अब इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से ऑटोमेटिक ई चालान की व्यवस्था शुरु की गई है। राजधानी की सड़कों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करते ही चालान कट जायेगा और उसका मैसेज वाहन मालिक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिलेगा।
परिवहन विभाग द्वारा एनआईसी के माध्यम से किया गया है इंटिग्रेशन
राज्य परिवहन आयुक्त श्री बी कार्तिकेय धनजी ने बताया कि पटना नगर निगम में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से यातायात उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध चालान निर्गत करने हेतु परिवहन विभाग द्वारा एनआईसी के माध्यम से इंटिग्रेशन का कार्य किया गया है। इसके माध्यम से पटना में ऑटोमेटिक चालान निर्गत करने की प्रक्रिया शुरु की गई है। बहुत जल्द ही बिहार शरीफ स्मार्ट सिटी, मुजफ़्फ़रपुर स्मार्ट सिटी एवं भागलपुर स्मार्ट सिटी में भी कमांड एंड कंटोल सेंटर के माध्यम से ई चालान शुरु करने की योजना है।
आठ विभिन्न यातायात उल्लंघन पर विशेष नजर
इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के जरिये यातायात उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध कार्रवाई के लिए विभिन्न आठ प्रकार के यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर ई चालान काटा जा रहा है। बिना हेलमेट-सीटबेल्ट, ओवर स्पीडिंग, स्टॉप लाइन वॉयलेशन, रॉग साइड ड्राइविंग, टिपल राइडिंग, वाहन चलाते मोबाइल पर बात एवं ट्रैफिक सिग्नल का उल्लंघन करने वाले चालकों का ई चालान विशेष रुप से काटा जा रहा है। इसके लिए राजधानी के विभिन्न 30 जंक्शन पर रेड लाइट वॉयलेशन डिटेक्शन सिस्टम, 25 जगहों पर एएनपीआर कैमरा और 12 जगहों पर स्पीड वॉयलेशन डिटेक्शन सिस्टम लगाये गये हैं।
यातायात पुलिस की हुई प्रतिनियुक्ति
पटना स्मार्ट सिटी के कमांड एंड कंटोल सेंटर के माध्यम से ई चालान के लिए यातायात पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई है। वाहन चालकों द्वारा यातायात उल्लंघन किये जाने पर तत्काल सिस्टम द्वारा वाहन नंबर सहित उल्लंघनकर्ता का फोटो पर उल्लंघन करते हुए उसका लोकेशन कैप्चर हो जाता है। इसके बाद यातायात के प्रतिनियुक्त पदाधिकारी द्वारा नंबर वेरिफाई करते हुए ई चालान निर्गत किया जाता है, जिसकी सूचना तत्काल वाहन मालिक के रजिस्टर्ड मोबाइल पर चला जाता है।
अब तक 487 उल्लंघनकर्ताओं का कटा चालान
पटना स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंटोल सेंटर के माध्यम से 20 मार्च से लेकर अब तक 487 उल्लंघनकर्ताओं का ई चालान काटा गया है। इसमें सबसे अधिक ट्रैफिक सिग्नल उल्लंघन करते हुए 317 वाहन चालकों का ई चालान काटा गया है, जबकि रॉग साइड का 150 और ओवर स्पीडिंग में 20 ई चालान काटा गया है।
उल्लंघन जुर्माना राशि (रु.)
1. बिना हेलमेट – 1000
2. बिना सीटबेल्ट – 1000
3. स्टॉप लाइन वॉयलेशन- 5000
4. रॉग साइड डाइविंग- पहली बार पकड़े जाने पर 5000 एवं दूसरी बार 10000
5. वाहन चलाते मोबाइल पर बात- पहली बार पकड़े जाने पर 5000 एवं दूसरी बार 10000
6. ओवर स्पीडिंग – एलएमवी-2000, एचएमवी-4000
7. टैफिक सिग्नल वॉयलेशन- पहली बार पकड़े जाने पर 5000 एवं दूसरी बार 10000
8. दोपहिया वाहन पर दो से अधिक की सवारी – 1000
चालान पेंडिंग रहने पर नहीं बन सकेगा वाहन का प्रदूषण जांच सर्टिफिकेट
यातायात उल्लंघनकर्ता द्वारा चालान की राशि नहीं जमा करने पर 90 दिनों के बाद वाहन को ब्लैक लिस्ट कर दिया जायेगा। यानि वाहन का फिटनेस, प्रदूषण, ऑनरशिप ट्रांसफर आदि नहीं करवा सकेंगे।