जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने बताया कि 16 सितंबर को जन अधिकार पार्टी (लो )के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव कल दिल्ली से चलकर सीधे पटना एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे । पटना पहुँचकर वे दरोगा बहाली मे अनियमितता, शिक्षक नियोजन में मनमानी , नया मोटर वाहन काला कानून औऱ पुलिस की गुंडागर्दी के खिलाफ आमजनों के बीच जागरूकता के लिए पटना की सड़को पर साईकिल यात्रा करेंगे। इस जागरूकता अभियान के तहत पटना एयरपोर्ट से साईकिल यात्रा शुरू होगी जो बेली रोड, डाक बंगला, फ्रेजर रोड, कारगिल चौक, गांधी मैदान, एग्जीबिशन रोड, डाक बंगला होते हुए इनकम टैक्स के जेपी प्रतिमा स्थल गोलंबर पर यात्रा समाप्त हो जाएगी। अहमद ने इस साईकिल यात्रा में आम जनों से भी बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील की है । और ऐसे तूगलकी फरमान के खिलाफ प्रतिरोध दर्ज कराने तथा केंद्र सरकार को ऐसे काला कानून को वापस लेने के लिए मजबूर करने की अपील की है। इस तरह का काला कानून टेंपो चालको के खिलाफ है ,युवाओं – छात्रों के हितों के खिलाफ है ।साथ ही साथ सभ्य समाज को पुलिस के द्वारा लगातार मार-पीट करके अमर्यादित व्यवहार से तंग किया जा रहा है ,और उन्हें जेल की सलाखों में डाला जा रहा है । ऐसा लग रहा है कि देश में अंग्रेजों का शासन लागू हो गया है , जहां पहले अंग्रेज लगान वसूलते थे, वहीं अब एनडीए सरकार चालान वसूली कर रही है ।
मोटर वाहन काला कानून के खिलाफ पप्पू यादव के नेतृत्व में16 सितंबर को पटना में साईकिल जागरूकता अभियान
- sponsored -
- sponsored -