मेट्रो निर्माण में आ रहे संरचनाओं का रिलोकेशन करने का निदेश

0
50
- sponsored -

जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने पटना मेट्रो रेल परियोजना का त्वरित गति से क्रियान्वयन करने का निदेश दिया है। वे आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में परियोजना में प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। इस बैठक में पटना मेट्रो निर्माण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श किया गया तथा डीएम द्वारा परियोजना में आ रही बाधाओं को दूर किया गया। बैठक में पटना मेट्रो रेल परियोजना के क्रियान्वयन हेतु भू-अर्जन, भू-हस्तांतरण एवं अन्यान्य मामलों की समीक्षा की गयी तथा अद्यतन प्रगति का जायजा लिया गया। मौजा पहाड़ी एवं रानीपुर, न्यू आईएसबीटी, जगनपुरा, रामकृष्णा नगर, मीठापुर बायोडक्ट, आकाशवाणी, गाँधी मैदान, पीएमसीएच, पटना विश्वविद्यालय, मोईनुलहक स्टेशन, राजेन्द्र नगर स्टेशन, डिपो साईट, खेमनीचक, भूतनाथ, पटना मेट्रो यार्ड, राजाबाजार, पटना जंक्शन, रूकनपुरा, पटना जू सहित विभिन्न मेट्रो कार्य में प्रगति का जायजा लिया गया। डीएम डॉ. सिंह ने भू-अर्जन एवं भू-हस्तांतरण के मामलों का त्वरित गति से निष्पादन करने का निदेश दिया। उन्होंने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को रैयतों के मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया में तेजी लाने का निदेश दिया। उन्होंने अंचलाधिकारी, पटना सदर को भू-अर्जन एवं भू-हस्तांतरण मामलों में अपेक्षित गति लाने के लिए एक डेडिकेटेड टीम अतिरिक्त संसाधनों एवं मैनपावर के साथ प्रतिनियुक्त करने का निदेश दिया। डीएम डॉ. सिंह ने पटना मेट्रो रेल परियोजना के त्वरित गति से क्रियान्वयन हेतु विभिन्न अवरोधों यथा अतिक्रमण, ट्रैफिक कंजेशन, मार्ग में उपस्थित संरचनाओं के रिलोकेशन आदि के बारे में त्रि-सदस्यीय कमिटी के पदाधिकारियों- यातायात पुलिस उपाधीक्षक, अपर नगर आयुक्त एवं जिला परिवहन पदाधिकारी – को नियमित तौर पर स्थल भ्रमण करने एवं नियमानुसार समस्याओं का समाधान करने का निदेश दिया। उन्होंने अपर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को परियोजना हेतु भू-अर्जन के मामलों में तेजी लाने का निदेश दिया। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा भूमि हस्तानांतरण हेतु आवश्यकतानुसार अनापत्ति प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराया जाए। दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन(डीएमआरसी) द्वारा पटना मेट्रो रेल परियोजना (पीसी-03) के क्रियान्वयन पैकेज के तहत छः अंडरग्राउण्ड मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है। ये स्टेशन्स हैं- आकाशवाणी, गाँधी मैदान, पीएमसीएच, पटना विश्वविद्यालय, मोईनुलहक स्टेशन, राजेन्द्र नगर स्टेशन। डीएम डॉ. सिंह द्वारा आवश्यकतानुसार अधियाची विभाग द्वारा संशोधित नक्शा उपलब्ध कराने, मार्ग में आने वाले संरचना का रिलोकेशन आदि कार्य त्वरित गति से सम्पन्न करने का निदेश दिया गया। डीएम डॉ. सिंह ने अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर/पटना सिटी को मानक प्रक्रिया का अनुपालन करते हुए मेट्रो निर्माण हेतु मार्ग में आ रहे संरचनाओं का रिलोकेशन करने का निदेश दिया। उन्होंने अपर नगर आयुक्त को खेमनीचक स्टेशन एनएच-30 के मलबा को तुरत हटाने का निदेश दिया ताकि सड़क का चौड़ीकरण कार्य किया जा सके। उन्होंने पीएमसीएच के पास बोरबेल को उचित स्थान पर शिफ्ट करने के लिए त्वरित कार्रवाई करने का निदेश दिया ताकि संस्थान को भी कोई समस्या न हो एवं मेट्रो निर्माण कार्य भी सुचारू रूप से चले। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि पटना मेट्रो रेल परियोजना के क्रियान्वयन में सभी हितधारकों (स्टेकहोल्डर्स) को विश्वास में लिया जाए। मास्टर प्लान के अनुसार काम किया जाए। उन्होंने कहा कि योजना के क्रियान्वयन में बाधा डालने वालों के विरूद्ध विधिसम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर एवं पटना सिटी को निहित स्वार्थों से प्रेरित ऐसे तत्वों के विरूद्ध दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के अंतर्गत कार्रवाई करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि जनहित के मामलों में किसी भी तरह का व्यवधान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डीएम डॉ. सिंह ने ट्रैफिक डायवर्सन के लिए समाचार पत्रों एवं विभिन्न माध्यमों से आम जनता को सूचना देने का निदेश दिया ताकि नागरिकों को कोई समस्या न हो। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि नागरिकों को उत्तम सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। राजधानी पटना में काफी तेजी से मेट्रो निर्माण का काम हो रहा है। उन्होंने अधिकारियों को तत्पर रहकर सभी कार्य ससमय सम्पन्न करने का निदेश दिया। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि पटना मेट्रो रेल परियोजना से नागरिकों को लोक परिवहन सुविधा का उत्तम माध्यम उपलब्ध होगा। वाहन जाम की समस्या दूर हो जाएगी तथा वर्तमान में उपलब्ध अवसंरचनाओं पर भी बोझ कम हो जाएगा।डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि पटना मेट्रो रेल परियोजना में प्रगति संतोषजनक है। कभी-कभी जो छोटे-छोटे मुद्दे आते हैं उसे संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सजगतापूर्वक दूर करेंगे। इस बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, सचिवालय, अपर पुलिस अधीक्षक, पटना सिटी, अधीक्षक, पीएमसीएच; परियोजना प्रबंधक, दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन, अपर जिला दण्डाधिकारी, विधि-व्यवस्था; बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रतिनिधि, अपर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी; जिला परिवहन पदाधिकारी, अपर नगर आयुक्त; अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर/पटना सिटी; अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पटना सदर, अंचलाधिकारी, पटना सदर, एवं अन्य भी उपस्थित थे।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे