मस्‍तानी पर रिलीज हुआ अक्षरा सिंह का हिंदी गाना मेरी वफा

0
781
- sponsored -

दिग्गज फिल्म निर्माता हैदर काजमी के ओटीटी प्लेटफॉर्म मस्तानी पर सुपर हॉट गर्ल अक्षरा सिंह का गाना ‘मेरी वफा’ रिलीज हुआ, जो वायरल भी हो रहा है। यूं तो अक्षरा के गानों की धूम यूट्यब पर खूब है, लेकिन अब उनके गाने ओटीटी प्लेटफॉर्म मस्तानी पर भी धमाल मचाने लगी है। ‘मेरी वफा’ अक्षरा का हिंदी गाना है, जिसे अक्षरा ने अपनी बेहद सुरीली आवाज दी है। यह मूलत: सैड सौंग है, लेकिन बहुत शानदार है। ये कहा जा सकता है कि अक्षरा के गाये हिंदी गानों में ये सबसे अगल और मजेदार है।

लिंक : https://www.instagram.com/p/CRHNJQgDtdV/?utm_medium=copy_link

- sponsored -

इसको लेकर अक्षरा ने खुशी जाहिर की और कहा कि मुझे अच्‍छा लगा रहा है कि हैदर काजमी जैसे दिग्‍गज व संजीदा फिल्‍ममेकर के ओटीटी प्लेटफॉर्म मस्तानी पर मेरे गाने को जगह मिली है। यह ओटीटी प्लेटफॉर्म सार्थक सिनेमा और गानों को बेहतर मंच देता है। इसलिए यह मेरे लिए सम्‍मान की बात है कि यहां मेरी कला को एक अलग पहचान मिलेगी। यह गाना बेहद अच्‍छा है। आप जरूर सुनिये। फंणींद्र राव ने लिखा है, म्‍युजिक आशीष वर्मा का है।

आपको बता दें कि मस्तानी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इससे पहले वेब सीरीज द रेड लैंड रिलीज हो चुकी है जिसमें पूर्वांचल में जातिवाद की लड़ाई के खूनी अंजाम को दिखाया गया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया और अब यह मिस्ट्री थ्रिलर। मालूम हो कि हैदर काजमी ने मस्तानी के बारे में कहा था कि यह सार्थक और प्रगतिशील सिनेमा के लिए एक बेहतर मंच बनेगी। यहां लोग पूरे परिवार के साथ बैठकर फिल्में वेब सीरीज व अन्य मनोरंजक चीजें देख पाएंगे। इस प्लेटफार्म पर हैदर काजमी की के निर्देशन में बनी फिल्में रिलीज होंगी ही साथ-साथ दुनिया भर में बनी अच्छी और सार्थक फिल्में इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों को देखने को मिलेगा, जिसका मनोरंजन के साथ सामाजिक सरोकार होगा।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे