गुरुवार को निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग 83 पटना-गया-डोभी प्रोजेक्ट के पटना जिलान्तर्गत मसौढ़ी-पुनपुन सेक्शन के अकौना मोड़ और जट डुमरी के पास अंडरपास की स्वीकृति मिल गई. पिछले दिनों पाटलिपुत्र से भाजपा सांसद रामकृपाल यादव ने केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री से मुलाक़ात कर उक्त दोनों स्थानों पर अंडरपास की स्वीकृति के लिए अनुरोध किया था. विगत दिनों स्थानीय लोगों ने अंडरपास के निर्माण की मांग को लेकर भाजपा सांसद रामकृपाल यादव से मुलाक़ात किया था. जिसके उपरांत भाजपा सांसद ने एनएचएआई गया डोभी रोड के परियोजना निदेशक गुलाम कादीर के साथ उक्त स्थल का निरिक्षण किया था और अधिकारी स्थानीय लोगों के मांग से सहमत भी हुए थे. जिसके बाद अंडरपास के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ. भाजपा सांसद रामकृपाल यादव को भेजे गए पत्र में केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग नितिन गडकरी ने बताया कि मसौढ़ी – पुनपुन सेक्शन के दोनों स्थानों अर्थात अकौना मोड (किमी. 9.100) और जट डुमरी (किमी. 9.100) के पास अण्डरपास का निर्माण रा. रा. – 83 में पटना-गया-डोभी खंड पर चल रहे उन्नयन कार्य में सम्मिलित करने हेतु निर्देश दे दिये गये है तथा इसका निर्माण भी पटना-गया-डोभी प्रोजेक्ट के साथ ही पूरा कर लिया जायेगा. उधर, अंडरपास की स्वीकृति मिलने की सूचना के बाद भाजपा सांसद रामकृपाल यादव ने केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग नितिन गडकरी से मुलाक़ात कर आभार जताया. पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि अंडरपास के निर्माण से स्थानीय लोगों और खासकर किसानों की कृषि कार्य करने हेतु प्रयोग में आने वाली मार्ग को लेकर हो रही समस्या ख़त्म हो जाएगी.
मसौढ़ी – पुनपुन सेक्शन के अकौना मोड़ और जट डुमरी के पास अंडरपास की मिली स्वीकृति
- sponsored -
- sponsored -