पटना जिला ट्रक एसोसिएशन के द्वारा मनेर प्रखंड के ब्यापुर हाई स्कूल के प्रांगण में एक आमसभा कि आयोजन किया गया।जिसमें सैकड़ों की संख्या में जुटे ट्रक मालिकों ने अपने अपने ब्यापार से जुडे समस्या पर चर्चा किया। पटना जिला ट्रक आनर्स एसोसिएशन संगठन विस्तार करते हुए मनेर प्रखण्ड ट्रक ओनर्स एसोसिएशन का गठन किया गया।पटना जिला ट्रक आनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष धनंजय सिंह के उपस्थित में संरक्षक के पद पर ललन कुमार यादव का चयन किया गया अध्यक्ष कौशल कुमार को बनाया गया तथा उपाध्यक्ष धर्मनाथ राय बुलेट राय संजय कुमार पिंटू कुमार हरेराम कुमार को बनाया गया तथा सचिव के पद पर विकास कुमार अमरनाथ राय हरि जी अनिल राय कार्तिक कुमार को नामित किया गया तथा अनिल कुमार को कोषाध्यक्ष एवं रविशंकर कुमार को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया सभी नवनिर्मित पदाधिकारियों को बिहार ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भानु शेखर प्रसाद सिंह एवं पटना जिला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष धनंजय सिंह फूल माला पहनाकर स्वागत किए तथा सभी पदाधिकारी गन संगठन को सुचारू रूप से चलाने का संकल्प लिए
मनेर प्रखण्ड ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन का हुआ गठन
- sponsored -
- sponsored -