सचिव, कृषि विभाग, बिहार श्री संजय कुमार अग्रवाल द्वारा नालन्दा, शेखपुरा , जमुई , भागलपुर और मुंगेर जिले का भ्रमण किया गया तथा इस क्रम में उन्होंने इन जिलों के पदाधिकारियों को कई आवश्यक निदेश दिया। भागलपुर, जमुई और मुंगेर जिला के जिला पदाधिकारी संबंधित जिला के बैठक में सचिव कृषि विभाग को धान रोपनी, बिजली की व्यवस्था, नहर में पानी की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सचिव, कृषि विभाग, बिहार श्री संजय कुमार अग्रवाल द्वारा नालन्दा जिला के भ्रमण के क्रम में जिला में धान रोपनी की स्थिति का अवलोकन किया गया तथा जिला कृषि पदाधिकारीए सहायक निदेशक, उद्यान और नालन्दा जिला के प्रसार कार्यकर्त्ताओं को किसानों को हरसंभव सहायता देने का निदेश दिया गया। उन्होंने शेखपुरा जिला के भ्रमण के क्रम में बरबिगहा प्रखण्ड में धान रोपनी का अवलोकन किया तथा किसानों से धान के बदले मक्का फसल लगाने की बात कही। किसानों द्वारा बताया गया कि यहाँ सिंचाई के लिए आवश्यक बिजली मिल रही है। मक्का में कम पानी की आवश्यकता होती है, संकर मक्का का बीज 400 रूपये प्रति किलोग्राम मिलता है। बीज अनुदानित दर पर मिलने पर मक्का का रकवा बढ़ेगा। इस पर सचिव कृषि ने जिला कृषि पदाधिकारी को मक्का का बीज उपलब्ध कराने का निदेश दिया। Jamui में सचिव, कृषि विभाग श्री संजय कुमार अग्रवाल द्वारा प्रखण्डवार धान रोपनी की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में उन्होंने सभी प्रखण्ड कृषि पदाधिकारियों को गाँव-गाँव में घुमकर धान रोपनी की स्थिति का आकलन करने का निदेश दिया। उन्होंने कृषि समन्वयक और किसान सलाहकार को क्षेत्र भ्रमण कर मौसम पूर्वानूमान के अनुसार किसानों को खेती की तैयारी करने के प्रेरित करने का निदेश दिया। सचिव, कृषि विभाग द्वारा सभी संबंधित जिलों में भूमि संरक्षण संभाग के पदाधिकारियो को सर्वेक्षण कर चेक डैम और निजी और सामुदायिक क्षेत्र में कुआं निर्माण करने तथा जिला पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि जिला में लघु जल संसाधन विभाग के नलकूप संभाग द्वारा सभी निजी और सरकारी नलकूप, कुँआ का सर्वेक्षण करा लिया जाये, जिससे इनकी संख्या की पता चल सके कि कितना क्रियाशील है। उन्होंने कम वर्षा की स्थिति में धान के बदले फसल विविधीकरण योजना के अन्तर्गत मक्का, मोटे/पाेषक अनाज की खेती को बढ़ावा के लिए किसानों को प्रेरित करने की जिमेमवारी सभी स्तर के कृषि पदाधिकारिओ को दी।उन्होंने निदेश दिया कि जमुई जिला के कुछ किसानों को चिन्हित किया जाये, जिनके पास 5-5 एकड़ जमीन हो। सरकार द्वारा शुष्क बागवानी योजना के अन्तर्गत इन किसानों को सहायता दी जायेगी। उन्होंने जमुई जिला के जंगल के क्षेत्रों में मधुमक्खीपालन एवं मशरूम उत्पादन कराने का निदेश दिया। सचिव कृषि ने कहा कि क्षेत्र विशेष के अनुसार कार्य योजना तैयार किया जाय, कृषि विभाग आवश्यक निधि की व्यवस्था करेगा। सचिव द्वारा डिजल अनुदान की विस्तृत समीक्षा की एवं सभी अधिकारियों को किसानों को डीजल अनुदान उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। नियमित बिजली उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.जिला पदाधिकारियों को प्रतिदिन कृषि फोर्स की बैठक करने का भी निर्देश दिया गया कृषि विज्ञान केंद्र एवं कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों को जलवायु के अनुकूल खेती हेतु किसानों को प्रेरित करने का निर्देश दिया गया तथा इस हेतु प्रशिक्षण भी आयोजित करने के लिए कहा गया
मक्का और मोटे/पोषक अनाज के लिए किसानों को सहायता दी जाएगी : सचिव कृषि
- sponsored -
- sponsored -