भारत आज मंदी के मार से कराह रहा है ।ब्यापार धाटे के द्वारा पर खडा है।जो जहाँ है परेशान है ।बावजूद विपक्ष या तो अपने भाई बाप या फीर संगठन के कोई बडे नाम वाले नेता को बचाने की जुगत जोगाड़ मे जुटी हैं तो मिडिया हिन्दू मुसलमान दंगा फॅसाद के रास्ते पाकिस्तान को भारत में लाने की चाटूकारिता मे लगी हैं ।सच है स्वार्थ सब पर भारी है ।ऐसे मे क्या देश के प्रधानमंत्री का ट्रिलियन का सपना पूरा होगा ।सपना अधूरा चाहे जिसका भी रहे ,रावण गया स्वर्ग का सीढी न विभीषण देखा और ना आज हम लेकिन आस्था आज भी जय श्री राम के साथ खडा है ।सत्य की बात करे तो वर्तमान संकट में है और वो भी भविष्य के कारण, पूरे भारत मे तमाम जगहों पर खडा वाहन आज इस बात का गवाह है कि मंदी की मार वाहन संचालकों के सामने मुसीबत बनी है ।गाडियाॅ चल नही रही है।कर्ज की बोझ पूॅजी को खत्म करने के लिए सामने खडी है ।ट्रांसपोर्ट से जुडे लोग भोजन के लिए परेशान है ।ऐसे मे सरकार नये परिवहन कानून तो यूनियन अंडरलोड ओवरलोड के नाम पर पैसों की लूट का नया रास्ता ढूंढने में लगी है।ऐसे में ट्रांसपोर्टर अकेला ही है जो कब्र में जाने की स्थिति में है ।गौरतलब है कि ट्रक मालिकों के सामने जीवन यापन की आयी संकट को देखते हुए सरकार को राजनीति से उपर उठकर ठोस कदम उठाने की जरूरत है ।टैक्स परमिट फिटनेस और बीमा से परेशान वाहन संचालकों के सामने नये परिवहन कानून खास तौर पर ताबूत लूटने की तरह ही है ।
मंदी के कब्र में ट्रांसपोर्ट अकेला ताबूत लूटने की मची होड
- sponsored -
- sponsored -