बिहार राज्य किसान सभा की बैठक सम्पन्न!*

0
16
- sponsored -

*किसान सभा और खेतिहर मजदूर यूनियन, सीटू का संयुक्त कन्वेंशन कल 9 जुलाई को*
*किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक ढावले कन्वेंशन को संबोधित करेंगे*
बिहार राज्य किसान सभा की बैठक राज्य कार्यालय जमाल रोड ,पटना में ललन चौधरी की अध्यक्षता में हुई ।
बैठक को संबोधित करते हुए बिहार राज्य किसान सभा के महासचिव विनोद कुमार ने देश में और राज्य में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन हो रहे संघर्षों की चर्चा की । किसान आंदोलन के समर्थन में दरभंगा , समस्तीपुर आदि अन्य जगहों पर प्रभावशाली जन सभाएं हुई । जिसे अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक ढ्वले सहित अन्य ने संबोधित किया । संयुक्त किसान मोर्चा के सभी निर्णयों को बिहार में लागू किया गया । 18 फरवरी रेल रोको आंदोलन में गिरफ्तारी , 12 अप्रैल जेल भरो आंदोलन में दरभंगा , बेतिया आदि में गिरफ्तारी दी गई । बिहार के हजारों गांवों में किसान विरोधी काले कानून की प्रतियां जलाई गई ।
बैठक में वक्ताओं ने किसान आंदोलन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा की दुनिया में ऐसा आंदोलन कहीं किसी भी देश में नहीं हुआ । किसानों को आंदोलन से हटाने के लिए सड़कों को खोद कर लोहे के कांटेदार छड़ लगाए गए । लेकिन सात माह गुजर जाने के बाद भी दिल्ली के बॉर्डर पर आज भी किसान बैठे हुए हैं । मोदी सरकार अब वार्ता को तैयार नहीं है । 6 सौ से ज्यादा किसान शहीद हो चुके हैं । सरकार द्वारा घोषित गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1975 रुपए अधिकांश किसानों को नहीं मिला ।
विगत विधान सभा चुनावों में किसान आंदोलन का असर दिखा है । अधिकांश राज्यों में भाजपा की करारी हार हुई । आने वाले चुनावों में भी किसान नेता किसानों से मिलकर भाजपा को हराने की अपील करेंगे ।
कारपोरेट को जमीन देने वाली मोदी सरकार भूमि सुधार कानून को छोड़ दिया है । लेकिन हमें इस लड़ाई को आगे ले जाना है । 26 जुलाई से 8 अगस्त तक हमें सीटू और खेतिहर मजदूरों के साथ मिलकर गांवों तक जाना है और 9 अगस्त ऐतिहासिक दिवस को जिला मुख्यालयों को घेरना है ।
बैठक को नंद किशोर शुक्ला, राज्य उपाध्यक्ष. अवधेश कुमार, संयुक्त सचिव दिनेश सिंह , प्रभूराज नारायण राव , अरुण कुमार , श्याम भारती , कोषाध्यक्ष राम जतन सिंह आदि ने संबोधित किया ।
बैठक में बंकिम चंद दत्त , सच्चिदानंद ठाकुर , रवींद्र सिंह , अब्दुर सत्तार, मदन प्रसाद , शिवदानी सिंह , मनोज कुमार यादव , हरेराम आदि भाग ले रहे हैं ।
*9 जुलाई को 12 बजे दिन से सी आई टी यू , बिहार , बिहार राज्य किसान सभा , बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन का संयुक्त कन्वेंशन जमाल रोड ,पटना में होगा । जिसे सीटू के राष्ट्रीय सचिव ए आर सिंधु , ए आई के एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक ढवले , ए आई ए डब्ल्यू यू के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव विक्रम सिंह संबोधित करेंगे!*
यह कन्वेंशन वर्तमान परिस्थिति में मजदूर , किसानों पर बढ़ते हमले पर तेज आंदोलन खड़ा करने पर विचार होगा ।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे