*3 जिलों में सड़क दुर्घटनाओं 11 से 35 फीसदी तक आयी कमी, सम्मानित किए जाएंगे तीनों जिले के डीएम, एसपी और डीटीओ*
– कुल 12 जिलों में एक्सीडेंट के फलस्वरूप मृतकों की संख्या में आयी है कमी
– सहरसा, बक्सर और बांका में एक्सीडेंट के फलस्वरूप मृतकों की संख्या 17.4, 11.1 और 10.1 प्रतिशत की आयी है कमी
– राज्यभर में एन.एच, एस.एच के साथ अन्य जगहों पर चलाये गए हैं विशेष जांच अभियान, 19771 वाहनों पर की गई कार्रवाई
– सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए राज्यभर में करीब 2300 जगहों पर कराई गई है वॉल पेंटिंग
– 32 जिलों में 94.93 लाख की लागत से ट्रैफिक ट्रॉली की गई खरीद
– होर्डिंग, बैनर एवं विज्ञापन, जिंगल के माध्यम से चलाया गया जागरूकता अभियान
……………………………………
राज्य में हो रही सड़क दुर्घटनाओं और उन दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या में कमी आई है। पिछले 6 माह में सड़क दुर्घटनाओं में कमी दर्ज की गई है । वही 3 जिले सहरसा बक्सर और बांका में 35 प्रतिशत तक सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है। जबकि उन दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या में 10 से 17 प्रतिशत से भी अधिक की कमी दर्ज की गई है।
परिवहन सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए बिहार सड़क सुरक्षा परिषद और जिला सड़क सुरक्षा समितियों द्वारा किये जा प्रयास का सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है। राज्यभर में पिछले छह माह में सड़क दुर्घटनाओं और मृतकों की संख्या में लगभग 3 प्रतिशत की कमी आयी है। सड़क दुर्घटना और मृतकों की संख्या में कमी लाने वाले तीन जिलों के जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक और जिला परिवहन पदाधिकारी को सम्मानित किया जाएगा । उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना हमारा मुख्य उद्देश्य है। यह कमी सभी के प्रयास से संभव हो सकेगा।
*सहरसा में सड़क दुर्घटना में मृतकों की संख्या में 17.4 प्रतिशत की कमी*
सहरसा जिले में वर्ष 2018 में कुल 117 सड़क दुर्घनाएं हुई थी। इसमें 86 लोगों की मृत्यु और 91 लोग घायल हुए थे। वहीं 2019 में 87 दुर्घनाओं में 71 लोगों की मृत्यु और 83 लोग घायल हुए। इस तरह से 2018 की तुलना में 2019 में सहरसा जिले में सड़क दुर्घटनाओं में 25.6 प्रतिशत की कमी और मृतकों की संख्या में 17.4 प्रतिशत की कमी आयी है।
*बक्सर में मृतकों की संख्या में 12 प्रतिशत की कमी*
बक्सर जिले में वर्ष 2018 में कुल 167 सड़क दुर्घटनाओं में 92 लोगों की मृत्यु और 78 लोग घायल हुए थे। वही 2019 में 107 सड़क दुर्घटनाओं में 81 लोगों की मृत्यु और 36 लोग घायल हुए हैं। इस तरह से 2018 की तुलना में 2019 में बक्सर जिले में सड़क दुर्घटनाओं में 35.9 प्रतिशत की कमी और मृतकों की संख्या में 12 प्रतिशत की कमी आयी है।
*बांका जिले में मृतकों की संख्या में 10.1 प्रतिशत की कमी*
बांका जिले में वर्ष 2018 में कुल 207 सड़क दुर्घटनाओं में 129 लोगों की मौत और 107 लोग घायल हुए थे। वही 20189 में 184 सड़क दुर्घटनाओं में 116 लोगों की मौत और 105 लोग घायल हुए हैं। इस तरह से बांका जिले में सड़क दुर्घटनाओं में 11.1 प्रतिशत की कमी और मृतकों की संख्या में 10.1 प्रतिशत की कमी आयी है।
*इन जिलों में भी एक्सीडेंट के फलस्वरूप मृतकों की संख्या में आयी है कमी*
बेगूसराय – 7.5 प्रतिशत
वैशाली – 7.0 प्रतिशत
दरभंगा – 6.8 प्रतिशत
समस्तीपुर – 6.3 प्रतिशत
नवादा – 4.8 प्रतिशत
सीतामढ़ी – 3.6 प्रतिशत
भागलपुर – 2.0 प्रतिशत
बेतिया- 0.7 प्रतिशत
मुजफ्फरपुर- 0.6 प्रतिशत