- sponsored -
पटना के जक्कनपुर इलाक़े में दिन-दहाड़े सत्ता संरक्षित नीतीश छाप अपराधियों ने दुकान में घुसकर व्यवसायी की सरेआम गोली मारकर और फिर पैसे लूटकर फ़रार हो गए। नीतीश कुमार और सुशील मोदी की ज़ुबान पर ताला लग चुका है। बिहार में क़ानून-व्यवस्था ध्वस्त है, अपराधी बेलगाम है। अब क्या बहाना खोजेंगे राक्षसराज के रचयिता??
नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव नेआज पीड़ित परिवार से मुलाक़ात कर संवेदना प्रकट की और उच्च अधिकारियों से बात कर दोषियों को यथाशीघ्र गिरफ़्तार कर सज़ा देने की माँग की।
- sponsored -