बिहार के उद्योग मंत्री श्री श्याम रजक नें अहमदाबाद में निवेषकों को आकर्षित करने के लिए किया रोड शो, कहा कि बिहार में निवेष करने के लिए अच्छा माहौल है-
श्री श्याम रजक, उद्योग मंत्री, बिहार के नेतृत्व में उच्च स्तरीय शीर्ष मंडल अहमदाबाद में निवेषकों को आकर्षित करने के लिए हुए रोड शो में भाग लिया। माननीय मंत्री, उद्योग ने निवेषकों को संबंोधित करते हुए यह कहा कि बिहार में निवेष करने के लिए अच्छा माहौल है। व्यवसाय-व्यापार करने के लिए बिहार एक अच्छी जगह है। वन टू वन बैठक वहाँ के अहमदाबाद के प्रसिद्ध उद्योगपतियों के साथ किया गया तथा बिहार में टेक्सटाइल, केमिकल, फूड प्रोसेंसिग, हेल्थ के क्षेत्र में निवेष करने का अनुरोध किया गया। बैठक में पीयूस तंबोली, उपाध्यक्ष, सी0आई0आई0 गुजरात भी उपस्थित थे।
श्री रविषंकर श्रीवास्तव, निवेष आयुक्त ने उद्यमियों को संबोधित करते हुए नयी औद्योगिक नीति, 2016 के संबंध में विस्तार से व्याख्या की तथा उन्होंने निवेषकों को बताया कि बिहार में सिंग्ल विण्डो के तहत कार्य हो रहा है। निवेष हेतु आवेदन को आॅन लाइन आवेदन प्राप्त किया जा रहा है, आॅन लाइन अनुमोदन दिया जा रहा है तथा क्लीयरेंस भी दिया जा रहा है।
माननीय मंत्री ने बताया कि बिहार में स्टार्टअप के लिए 500 करोड़ रू0 कैपिटल भेंचर का व्यवस्था किया गया है तथा 70 उद्यमियों को स्टार्टअप के लिए स्वीकृत किया गया है तथा 54 उद्यमियांे को 5 करोड़ की राषि विमुक्त की गयी है। रोड़ शो में उद्योग विभाग के तरफ से श्री रवीन्द्र प्रसाद, तकनीकी निदेषक ने अपने विचार व्यक्त किये तथा ’’इज ऑफ डूइंग बिजनेस’’ के तहत कार्य किया जा रहा है।
अहमदाबाद रोड शो में लगभग 70 संगठनों के निवेषकों ने भाग लिया।
बिहार के उद्योग मंत्री अहमदाबाद में किया रोड शो, कहा कि बिहार में निवेष का हैअच्छा माहौल
- sponsored -
- sponsored -