पूर्व मध्य रेल का दानापुर मंडल उचित टिकट/प्राधिकार के साथ यात्रा करने वाले रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर निरंतर सजग व कार्यरत है। इस संबंध में बिना टिकट/उचित प्राधिकार के रेल यात्रा करने के विरुद्ध दानापुर मंडल में निरंतर टिकट चेकिंग कार्य सघनतापूर्वक कराया जा रहा है।
इसी क्रम में दिनांक 27.12.2023, बुधवार को मंडल के बिहटा स्टेशन पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया । इस अभियान में बिहटा स्टेशन पर विशेष टिकट चेकिंग दस्ते तैनात कर प्लेटफार्मो तथा स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ियों में विशेषकर AC कोचों में गहनता से टिकट जांच की गयी ।
बिहटा स्टेशन पर जांच के दौरान 157 बिना टिकट / अनियमित टिकट वाले पाये गये जिनसे जुर्माने के तौर पर 72,885/- रुपये राजस्व अर्जित किया गया l
विदित हो कि दानापुर मंडल में टिकट चेकिंग अभियान में बिना टिकट के यात्रा करते हुए लोगो से रेलवे एक्ट के तहत 21 दिसंबर 2023 से 26 दिसंबर 2023 तक पिछले 06 दिनों में किए गए टिकट चेकिंग के दौरान कुल 25,324 लोग पकड़े गए जिनसे जुर्माने के राशि के रूप मे 1,51,89,953/- रुपए दंड स्वरूप वसूला गया।
इस टिकट चेकिंग अभियान के परिणामस्वरूप स्टेशन के टिकट काउंटरो पर बढ़ी हुई भीड़ देखी गयी और यात्री उचित टिकट लेकर रेल यात्रा करने के प्रति जागरूक हुए। इस टिकट जांच अभियान में वाणिज्य के अधिकारी एवं कर्मी सहित आरपीएफ कर्मी भी शामिल रहे।
इस तरह के टिकट चेकिंग अभियान मंडल में आगे भी जारी रहेगा । यात्रियों से अनुरोध है कि बिना टिकट कभी भी रेल यात्रा न करें। यह दंडनीय है। सदैव रेल टिकट लेकर उचित श्रेणी में ही रेल यात्रा करें।