बिहटा-शिवाला मार्ग में बढ़ते यातायात का दबाव, छोटी वाहनों के सुरक्षित परिचालन एवं आमजन की सुविधा हेतु ट्रकों का डायवर्जन किया गया है। बिहटा-शिवाला मार्ग में परिचालित होने वाले सभी ट्रकों का डायवर्जन निम्न प्रकार से किया जाता हैः-
1. बिहटा की ओर से पटना आने वाले ट्रकों को कन्हौली मोड़ से बिहटा-सरमेरा पथ होते हुए नौबतपुर के रास्ते खगौल लख की ओर डायवर्ट किया जाता है।
2. पटना की ओर से बिहटा जाने वाले ट्रकों को खगौल (लख) से एम्स गोलम्बर होते हुए नौबतपुर के रास्ते बिहटा-सरमेरा पथ में डायवर्ट किया जाता है।
जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने कहा कि बिहटा-शिवाला मार्ग में ट्रकों के परिचालन होने से संबंधित मार्ग में यातायात का दबाव हो जाता है। साथ ही छोटे वाहनों के परिचालन में भी कठिनाई होती है। साथ ही सड़क दुर्घटना होने की भी संभावना बनी रहती है। इसके समाधान हेतु इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक, यातायात से प्राप्त प्रस्ताव के आलोक में ट्रकों का डायवर्जन तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि कार्यपालक अभियंता, दानापुर पथ प्रमण्डल स्थलों को चिन्हित करते हुए सुगोचर स्थानों पर इस आशय का साईनबोर्ड लगाकर सूचना प्रदर्शित करेंगे। साथ ही अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक दानापुर को इसका अनुश्रवण करने का निदेश दिया गया है। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि आम जनता की सुविधा के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। जनहित में समय-समय पर उपयुक्त कदम उठाया जा रहा है।