बिहटा में जमीन कारोबारी को भूना

0
15
- sponsored -

बिहटा थाना अंतर्गत अम्हारा में अपराधियों ने जमीन कारोबारी को रविवार की देर रात गोलियों से भून डाला। आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए अम्हारा के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक सुनील साहू अपने घर के नजदीक कुर्सी लगाकर बैठे थे। इसी क्रम में दो मोटरसाइकिल से चार अपराधी वहां पहुंचे और सुनील साहू को गोलियों से भून डाला। आसपास के लोगों ने बताया कि अपराधियों ने सुनील साहू को बैक टू बैक 6 गोलियां मारी हैं। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल बन गया। घटना की सूचना पाकर प्रशिक्षु डीएसपी अनु कुमारी मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे