बादशाही नाला सहित प्रमुख नालों पर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा

0
29
- sponsored -

जिलाधिकारी श्री कुमार रवि की अध्यक्षता में आज कार्यालय कक्ष में बादशाही नाला सहित शहर के प्रमुख नालों से अतिक्रमण हटाने के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि बादशाही नाला सहित शहर के प्रमुख नालों पर से अतिक्रमण हटाओ अभियान दिनांक-30.11.2019 से 05.12.2019 तक चलेगा। दिनांक-06.12.2019 को अतिक्रमण हटाओ अभियान की समीक्षा होगी। बैठक में जिलाधिकारी ने अपर जिला दंडाधिकारी एवं नगर आयुक्त, पटना नगर निगम को निर्देश दिया कि बादशाही नाला जो 28 कि0मी0 लम्बा है, इस पर किय गये स्थायी एवं अस्थायी अतिक्रमण को पूर्णतः हटाया जाय, ताकि नाले के पानी के बहाव अवरूद्ध नहीं होने पाये। समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने पाया कि फुलवारीशरीफ अंचल में बादशाही नाला की 12 कि0मी0 लंबाई है। अब तक 05 कि0मी0 की पैमाइश में 66 अतिक्रमण पाया गया है। अभी तक कुल 20 अतिक्रमण हटाया गया। जिसमे ं12 स्थायी बहुमंजिला अतिक्रमित मकान तोड़ा गया तथा 08 अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया है। उन्होंने अपर समाहत्र्ता राजस्व एवं अंचल अधिकारी, पटना सदर को निर्देश दिया कि दिनांक-29.11.2019 तक शेष अतिक्रमित 07 कि0मी0 का पैमाइश कराकर अतिक्रमित भवनों पर लाल निशान लगा दें। दिनांक-30.11.2019 से अतिक्रमण हटाओं अभियान के दौरान अतिक्रमण को पूर्णतः हटा दें। जिलाधिकारी ने समीक्षा के क्रम में पाया कि सम्पतचक अंचल में बादशाही नाला की लम्बाई 3.5 कि0मी0 है। 90 प्रतिशत अतिक्रमित नालों की नापी की जा चुकी है। 57 अतिक्रमित बहुमंजिला भवनों/संरचनाओं को चिन्ह्ति कर लाल निशान लगाया गया है। अब तक 57 अतिक्रमित बहुमंजिला मकानों को चिन्ह्ति किया गया, जिसमें से 51 बहुमंजिला मकानों से अतिक्रमण हटा लिया गया है। उन्होंने निर्देश दिया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान भवन निर्माण विभाग के अभियंता एवं नगर निगम के अभियंता अतिक्रमण हटाओ टीम के साथ रहेंगे। जिलाधिकारी ने समीक्षा के क्रम में पाया कि पटना सदर अंचल अंतर्गत 13.5 कि0मी0 में बादशाही पईन की लंबाई है। 3.5 कि0मी0 की नापी में 19 अतिक्रमित बहुमंजिला मकान को चिन्ह्ति किया गया है। 19 अतिक्रमित बहुमंजिला मकान को हटा दिया गया। उन्होंने निर्देश दिया कि 10 कि0मी0 शेष बचे अतिक्रमित बादशाही नालों का पैमाइश दिनांक-29.11.2019 तक करा कर अगले विशेष अभियान में दिनांक-30.11.2019 से अतिक्रमणमुक्त कराएँ। जिलाधिकारी ने समीक्षा के क्रम में पाया कि पटना सदर अंचल अंतर्गत बादशाही नाला पर नापी के क्रम में ऐेसे मामले आ रहे हैं, जो गैरमजरूआ या सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बहुमंजिला इमारत बना दिया गया है। उन्होंने अपर समाहत्र्ता राजस्व एवं अंचलाधिकारी, पटना सदर को निर्देश दिया कि ऐसे सभी मामलों को पैमाइश करा कर लाल निशान लगा कर अतिक्रमणमुक्त किया जाय, ताकि बादशाही नाला का जल प्रवाह अवरूद्ध न हो तथा आस-पास के मुहल्ले से भी निर्बाध रूप से पानी जा सके। समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी पाया कि दानापुर में आशोपुर से लेखा नगर, आर0के0 पुरम होते हुए बाला जी नगर तक 05 कि0मी0 नाला पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। अभी तक दानापुर अंचल में चिन्ह्ति 69 अतिक्रमण में 69 अतिक्रमण को हटाया गया है, जिसमें 36 स्थायी एवं 33 अस्थायी अतिक्रमण है। उन्होंने अपर समहत्र्ता राजस्व को निर्देश दिया कि प्रधान सचिव, लघु जल संसाधन को अनुरोध पत्र दें। कि दानापुर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में नगर एवं पईन को भरकर अतिक्रमित किया जा रहा है। पंचायतों के पास पईन एवं नहर के रख-रखाव तथा सालाना उड़ाही के लिए न तो निधि है और न ही तकनीकी उपकरण। सभी पईन एवं नहरों का वार्षिक रख-रखाव एवं उड़ाही लघु जल संसाधन विभाग के माध्यम से किया जाय, ऐसी व्यवस्था की जाय। बैठक में जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त, पटना नगर निगम, अपर समाहत्र्ता राजस्व एवं कार्यपालक अभियंता पुनपुन बाढ़ सुरक्षा प्रमंडल को निर्देश दिया कि बादशाही नाला के कुछ क्षेत्रों में ह्यूम पाईप लगाकर कर या कल्वर्ट बनाकर पुलिया बनाया गया है, इसे भी सूचीबद्ध कर लिया जाय। बैठक में जिलाधिकारी ने अपर समाहत्र्ता राजस्व, अंचलाधिकारी, पटना सदर, सम्पतचक, फुलवारीशरीफ एवं दानापुर को निर्देश दिया कि शहर के प्रमुख नालों यथा-योगीपुर नाला, सैदपुर नाला, कुर्जी नाला, बाकरगंज नाला, हवाई अड्डा से राजधानी वाटिका नाला, आनन्दपुरी नाला, मंदिरी नाला एवं अन्य प्रमुख नालों पर किए गए अतिक्रमण को चिन्ह्ति कर लाल निशान लगाएँ। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि ऐसे अतिक्रमण को हटाने के लिए नोटिश निर्गत करें तथा माईकिंग कराएँ कि अतिक्रमित कच्चा-पक्का मकान या अन्य संरचना को स्वयं हटा लें, अन्यथा प्रशासन द्वारा हटाये जाने पर प्राथकिमी दर्ज होने के साथ-साथ जुर्माना की राशि भी वसूली जाएगी। बैठक में जिलाधिकारी ने महाप्रबंधक पेसू को निर्देश दिया कि बादशाही पईन एवं शहर के प्रमुख नालों पर बिजली के पोल की सूची बना ली जाय तथा उसे हटाने की भी कार्रवाई करें, ताकि नाला उड़ाही में कठिनाई न हो। जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता जल संसाधन विभाग को निर्देश दिया कि अतिक्रमणमुक्त बादशाही नाला सहित अन्य नाला पर पोकलेन लगाकर नाला की उड़ाही कराएँ। बैठक में जिलाधिकारी श्री कुमार रवि के साथ अपर समाहत्र्ता राजस्व श्री राजीव कुमार श्रीवास्तव, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था श्री कृष्ण कन्हैया प्रसाद सिंह, अधीक्षक अभियंता बाढ़ नियंत्रण जल निस्सरण अंचल, पटना श्री लक्ष्मण झा, भूमि सुधार उप समाहत्र्ता मसौढ़ी, पटना सदर एवं दानापुर, अंचलाधिकारी पटना सदर, सम्पतचक, फुलवारीशरीफ एवं दानापुर सहित सभी संबंधित तकनीकी पदाधिकारी उपस्थित थे।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे