फुलवारी शरीफ के नोहसा पुरानी जामा मस्जिद में तरावीह खत्म

0
108
- sponsored -

फुलवारी शरीफ के नोहसा गांव के पुरानी जामा मस्जिद में रमजान के तीसरे असरे कि 27वीं रात को तरावीह खत्म हो गयी। नोहसा पुरानी जामा मस्जिद में मौलाना अय्यूब साहब ने तरावीह पुरी की। उनहोनें कहा कि तरावीह सुन्नत है और रमजान के ही पाक माह में कुरान नाजिल फरमायी गयी। इस लिये हर मुस्लिम को चाहिये कि ज्यादा से ज्यादा शवाब की नियत से तरावीह पढ़े। खत्म तरावीह के बाद मस्जिदों के हाफिजों ने अमन चैन, भाईचारगी के लिये दुआ की। उसके बाद कोई पानी, कोई तेल, कोई ताबिज तो कोई अपने आप को मौलाना साहब से फुकाने के लिये लाईन में खड़ा दिखा।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे