फुलवारीशरीफ में बाइक चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

0
152
- sponsored -

फुलवारीशरीफ पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के चार सदस्यों को धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि फुलवारी शरीफ फेडरल कॉलोनी से 18 जुलाई को मोटरसाइकिल चोर गिरोह ने कॉलोनी में लगे मोटरसाइकिल को चोरी कर ली। चोरी गई मोटरसाइकिल की नंबर BR-1DV/ 0290 बताई गई है। मोटरसाइकिल की चोरी की घटना को फुलवारीशरीफ थाने में आवेदन देकर कांड दर्ज कराया गया। घटना के बाद पुलिस ने चोरी गई घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा खंगालना शुरू किया। सीसीटीवी कैमरे ने पूरी स्थिति को स्पष्ट कर दिया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर चोर की पहचान फुलवारी शरीफ के इमरान अशरफ और सैयद नक्की हुसैन के रूप में की है। पुलिस ने इस आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की तो उनके अन्य दोस्तों के बारे में भी खुलासा हो गया। पुलिस ने चोर गिरोह के अन्य सदस्य मोहम्मद इलियास एवं शाहिद रहमान को भी गिरफ्तार कर लिया है।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे