प्रेमचंद रंगशाला में शुरू हुआ दो दिवसीय कला और फिल्म महोत्सव

0
21
- sponsored -

पटना। ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन के द्वारा दो दिवसीय बिहार – एक विरासत कला और फिल्म महोत्सव 2019 का शुभारंभ आज राजधानी पटना के राजेंद्र नगर स्थित प्रेमचंद रंगशाला में हुआ, जिसका विधिवत उद्धाटन दीप प्रज्‍ज्वलित कर पद्म विभूषण सह राज्‍य सभा सांसद डॉ. सोनल मान सिंह, फिल्मफेयर और आईफा अवार्ड से सम्मानित बॉलीवुड गीतकार श्री इरशाद कामिल के उपस्थिति में हुआ। इस दौरान डॉ. सोनल मान सिंह ने बिहार – एक विरासत : कला और फिल्म महोत्सव 2019 के आयोजन के लिए अखिल भारतीय आईएसओ प्रमाणित और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स अवार्ड से सम्मानित गैर सरकारी संगठन ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन को धन्‍यवाद कहा। उन्‍होंने बिहार की सांस्‍कृतिक विरासत की चर्चा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम से पाटिलपुत्र व बिहार की भव्‍यता और सांस्कृतिक विरासत फिर से उजागर हो रही है और इसकी लौ जलती रहे, यही मेरी शुभकामनाएं हैं।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे