प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के क्रियान्वयन एंव लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड को लेकर बैठक

2
35
- sponsored -

जिला पदाधिकारी श्री कुमार रवि की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आयुष्मानरत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के क्रियान्वयन को गति प्रदान करने एवं लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड (म.तमबवतक) निर्गत करने हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष अभियान आयोजित करने के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस हेतु स्वास्थ्य विभाग के अधीन स्वास्थ्य सुरक्षा समिति गठित है। इसके क्रियान्वयन में प्रगति लाया जायेगा। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड दो माध्यम से उपलब्ध हो रहा है। एक अन्तर्वासी चिकित्सा प्राप्त करने के दौरान सत्यापन होने पर अस्पताल के माध्यम से एवं दूसरा लाभार्थी के द्वारा 30 रुपये भुगतान किये जाने पर । बैठक में जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य विभाग एवं पंचायती राज विभाग द्वारा प्रत्येक पंचायत में पंचायती राज विभाग अन्तर्गत कार्यरत त्ज्च्ै केन्द्र/कार्यपालक सहायक के माध्यम से ग्राम पंचायत में तीन दिन का विशेष शिविर आयोजित कर लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड बनवाया जाय। बैठक में जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि जिला पंचायती राज विभाग के अंतर्गत कार्यपालक सहायक पदस्थापित है, जिनके पास कम्प्यूटर/लैपटाॅप एवं इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध है। गोल्डेन कार्ड निर्गत करने हेतु शिविरों के आयोजन के लिए प्रत्येक प्रखंड में प्रिन्टर, कार्टिज, पेपर एवं ठपवउमजतपब क्मअपबम की आवश्यकता है, जिसकी उपलब्धता जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा की जाएगी। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि यह शिविर एक बार में एक प्रखंड के सभी ग्राम पंचायतों में लगातार तीन दिनों के लिए आयोजित किया जाए। एक प्रखंड में शिविर समाप्ति के उपरान्त दूसरे प्रखंड में शिविर के लिए आवश्यक सामग्रियों को रोटेशन के आधार पर उपलब्ध कराया जाय। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि शिविर का विधिवत रूप से प्रचार-प्रसार ‘‘आशा’’ एवं ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यरत स्वास्थ्य विभागीय अन्य कर्मी यथा-ए0एन0एम0 इत्यादि के द्वारा कराया जाय। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि प्रत्येक पंचायत के आशा कार्यकर्Ÿााओं जो समान्यतः 8 से 10 की संख्या में है। उन्हें तीन दिन के शिविर के लिए इनके कार्य क्षेत्र का बंटवारा/आवंटन इस प्रकार करें कि एक आशा के क्षेत्र के लाभार्थी के लिए एक दिन स्पष्ट चिन्ह्ति हो सके ताकि शिविर स्थल पर एकवार ही अत्याधिक भीड़ न हो। जिलाधिकारी ने बताया कि शिविर में लाभार्थियों का टमतपपिबंजपवद होगा एवं गोल्डेन कार्ड सृजित करने का व्दसपदम तमुनमेज प्रेषित होगा। बैठक में जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन एवं पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि इस पूरे अभियान की सफलता के लिए प्रशिक्षण अति महत्वपूर्ण है। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि लाभार्थियों के बीच जागरूकता उत्पन्न करने एवं उन्हें आर0टी0पी0एस0 काउन्टर/शिविर स्थल पर आने हेतु प्रेरित करने के लिए संबंधित ग्राम पंचायत के मुखिया एवं अन्य स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाय। जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया कि इस पूरे अभियान के सूचारू रूप से संचालन हेतु स्वास्थ्य विभाग एवं पंचायती राज विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित करेंगे तथा आवश्यक नेतृत्व प्रदान करेंगे। बैठक में जिलाधिकारी श्री कुमार रवि के साथ उप विकास आयुक्त श्री सुहर्ष भगत, सिविल सर्जन श्री आर0के0 चैधरी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्रीमती सुषमा एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

- sponsored -

2 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे