प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे मंत्री

0
27
- sponsored -

बिहार देश की सांस्कृतिक राजधानी है -प्रमोद कुमार- कला सांस्कृतिक मंत्री
पटना जिले के पालीगंज अनुमण्डल क्षेत्र के दूल्हिनबाजार के भरतपुरा मे 1912 मे स्थापित ब्रिटिशकालीन गोपाल नारायण सिंह पुस्तकालय सह संग्रहालय की 107 वी स्थापना दिवस समारोह व इसके संस्थापक रहे श्री गोपाल नारायण सिंह जी की आदमकद प्रतिमा का उद्घाटन सह अनावरण मुख्य अतिथि रहे बिहार सरकार के कला संस्कृतिक व युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने किया।
इस अवसर पर कला सांस्कृतिक मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा की बिहार देश की सांस्कृतिक धरोहर और राजधानी है । जहां विभिन्न धर्मो का मोक्ष का केन्द्र है। अगर कोई सूफी है और अजमेर शरीफ जाता है तो उसे मनेर शरीफ गए बिना गुजारा नही है अगर कोई शिव शक्ति भक्त है तो उसे महेंद्र नाथ और सुमेशर धाम गए गुजारा नही । अगर माता पिता का तर्प्पन करना है तो उसे बिना गया जी गए गुजारा नही। सिख, जैन समेत सभी धर्मो की बिहार सांस्कृतिक राजधानी है।
कला सांस्कृतिक मंत्री देश प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी की प्रसंसा करते हुए कहा की जो NDA की सरकार जब बनी और प्रधानमन्त्री ने विशेष पैकेज योजना की बात कही और उस पैकेज से उन्होंने बिहार को 600 करोड़ पर्यटन विभाग को दिया और उस राशि से बिहार मे कई पर्यटन स्थलों का विकास हुआभी और इस दिशा मे बहुत काम हो रहे है। वही उन्होंने बिहार के मुख्यमन्त्री नितीश कुमार की प्रसंसा करते हुए कहा की उन्होंने पटना मे संगृहाल्य बनाया उसे प्रधानमन्त्री भी देखने आए थे। वह देश का सबसे बड़ा संगृहाल्य है।
मंत्री ने भरतपुरा के इस गोपाल नारायण सिंह पुस्तकालय सह संग्रहालय की विकसित करने की बात करते हुए घोषणा किया और उन्होंने इसकी डिजीटल डिस्प्ले लगवाने को कहा और इसके लिए एसडीओ को निर्देश देते कहा की जल्द की इसकी पूरी विस्तृत रूपरेखा तैयार कर भेजीए हम उसकी पुरी लागत राशि को स्वीकृत करते हुए मंजूर कर देंगे।
इससे पहले मंत्री प्रमोद कुमार समेत सभी अतिथियों को आयोजकों ने अंग वस्त्र और पुष्प गुछ देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर महिला आयोग के सदस्या और पूर्व विधायिका उषा विद्यार्थी, भाजपा के युवा मोर्चा के राष्टीय महासचिव युवा नेता अतुल कुमार,मंडल अध्यक्ष विनोद सिंह,अजेश सिंह, डाक्टर श्यामनंदन शर्मा, पूर्व जिला पार्षद सब्जा शर्मा, बाल्मीकि शर्मा,संजय सिंह समेत एसडीओ सुरेंद्र कुमार, ध्रुपद नारायण सिंह, शिवेंद्र धारी, सुमेर सिंह,प्रुषोत्तम् कुमार समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे