पटना। एनटीपीसी थाना क्षेत्र के नवादा गांव में अहले सुबह उस समय सनसनी फैल गई । जब कुछ लोग अपने खेत में काम करने के लिए पहुंचे। ग्रामीणों ने एक फरहद के पेड़ से लटका एक युवक के शव को देखा। और देखते-देखते जंगल में आग की तरह बात गांव में फैल गई, ग्रामीण जुट गए। एनटीपीसी थाना को सूचित किया गया, पुलिस मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल में पता लगा की शव 22 वर्षीय उत्तम कुमार का है। जो उसी गांव का निवासी भी है ,और उसी के बोरिंग के निकट मौजूद फरहद के पेड़ में शव लटका हुआ है। ग्रामीण अभी तक यही अनुमान लगा रहे हैं की उत्तम कुमार ने आत्महत्या की है या किसी ने हत्या कर लटकाया है? जबकि एनटीपीसी थाना जांच पड़ताल में जुट गई है। विदित हो कि उत्तम कुमार बाढ़ शहर में रहकर पढ़ाई करता है था। लेकिन गांव नजदीक होने के कारण अपने घर बराबर जाया करता था ।यह हत्या है, या आत्महत्या ?यह तो जांच का विषय है। पुलिस अपने स्तर से जांच पड़ताल में जुट गई है।
पेड़ से लटका मिला युवक का शव, पुलिस हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझी
- sponsored -
- sponsored -