पूजा पंडालों में तेज स्पीकर बजाने वालों पर होगी कार्रवाई

0
13
- sponsored -

पटना।  दुर्गा पूजा के अवसर पर के तेज ध्वनि विस्तार यंत्र बजाने वाले पूजा पंडालों पर कार्रवाई होगी। इस बाबत आज बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद के कार्यालय में बैठक हुई। बैठक में यह तय किया गया की की तेज ध्वनि उत्पन्न करने वाले पूजा पंडालों की पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पर्व-त्योहारों दुर्गा पूजा के अवसर पर पूजा-पंडालों द्वारा ध्वनि विस्तार यंत्र/लाउडस्पीकरों का उयोग कर अनियंत्रित ध्वनि उत्पन्न किया जाता है जो मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्राण पर्षद् द्वारा इस अवसर पर पूजा-पंडालों द्वारा जनित ध्वनि स्तर की जांच पूजा के पूर्व एवं पूजा के दौरान की जाती है जिससे निर्धरित मानक से ज्यादा ध्वनि उत्पन्न करने वाले पूजा पंडालों की पहचान की जाती है। इस वर्ष भी पूजा के प्रारंभ में एवं पूजा के दौरान ध्वनि स्तर की जांच हेतु राज्य पर्षद् द्वारा दानापुर से पटना सिटी तक स्थित पूजा पंडाल से उत्पन्न ध्वनि स्तर की जाच का लक्ष्य रखा गया है।

 

- sponsored -

 

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे