रवि शंकर शर्मा का रिपोर्ट,
पटना ग्रामीण ,मोकामा के मोलदियार टोला निवासी कुख्यात कारू सिंह उर्फ राकेश कुमार को ASP लिपी सिंह के निर्देश पर समकालीन अभियान के तहत मोकामा थानाध्यक्ष राजनंदन ने धर दबोचा।
ASP ने बताया कि उक्त अपराधी पर दर्जन भर से अधिक लूट, हत्या, रंगदारी, विस्फोटक अधिनियम के तहत मामले मोकामा थाना समेत बिहार के अन्य थाने में दर्ज हैं जबकी कई हत्या के मुकदमे झारखण्ड में भी दर्ज हैं।
कारू पर पुलिस की दबिश बढ़ने लगी थी तो इसने झारखण्ड को सॉफ्ट टारगेट के तौर पर इस्तेमाल किया और वहीं आपराधिक वारदातों को अंजाम देने लगा। और इसीलिए कई हत्या लूट रंगदारी जैसे संगीन वारदातों के मुकदमें झारखण्ड के विभिन्न थानों में इसपर दर्ज है।
कारू की गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर सम्भव हो सकी।
गिरफ्तार अपराधी के पास से एक पिस्टल भी पुलिस ने बरामद किया है।
पूछताछ के बाद पुलिस इस कुख्यात को जेल भेज देगी।
लोगों ने बताया कि कुख्यात कारू की गिरफ्तारी से समाज मे शांति स्थापित होगी। साथ ही लोगों ने ASP लिपी सिंह और थानाध्यक्ष राजनंदन के प्रति आभार प्रकट किया है।
पुलिस के हत्थे चढ़ा फरार कुख्यात कारू,ASP ने दी जानकारी।
- sponsored -
- sponsored -