24 दिसंबर , अरवल* रामपुर चौरम थाना के द्वारा गाड़ी चेकिंग के नाम पर पैसा उगाही के दौरान ट्रक पलटा, ग्रामीणों ने आगोश में सड़क किया जाम
* पुलिस के द्वारा गाड़ी चेकिंग के नाम पर सड़क पर की जा रही गुंडागर्दी को डीएम -एसपी तत्काल रोक लगावे – माले
बैदराबाद बेलखारा मुख्य पथ पर आज सुबह लगभग 9:00 बजे रामपुर चौरम मोड़ के पास रामपुर चौरम थाना के द्वारा गाड़ी चेकिंग के नाम पर पैसा उगाही करने के दौरान ही एक गिट्टी से भरे ट्रक ने पलटी मार दिया ।ट्रक को पलटी मारते ही पुलिस ने गाड़ी लेकर थाना भाग गई। इस दृश्य को देखकर अगल-बगल के लोगों ने घटनास्थल पर इकट्ठा हो गया और सड़क को जाम कर दिया । घटना की खबर सुनते ही हैं भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य कॉमरेड रविंद्र यादव, कॉमरेड सिद्धनाथ यादव, कॉमरेड धनंजय शर्मा सहित कई कार्यकर्ताओं ने पहुंचा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिस की गड़बड़ी के कारण ही ट्रक पलटी है । अभी तो पुलिस ने घटना के बाद भाग खड़ी हुई। कॉमरेड रविंद्र यादव के नेतृत्व में सड़क को जाम कर थाना प्रभारी को बुलाया गया। थाना प्रभारी ने पैसा बसुली से इनकार किया। लेकिन सच्चाई है की आए दिन रोज व रोज वहां थाना के द्वारा पैसा उगाही किया जाता है। भाकपा माले डीएम -एसपी से मांग करती है की की पुलिस के द्वारा गाड़ी चेकिंग के नाम पर सड़क पर जो गुंडागर्दी हो रही है उस पर रोक लगाई जाए ।
पुलिस के गुण्डागर्दी के कारण होती है सड़क दुर्घटना -माले
- sponsored -
- sponsored -