पुणे,वलसाड,तथा लोकमान्य तिलक टर्मिनल से दानापुर एवं समस्तीपुर के लिए स्पेशल ट्रेनें

0
80
- sponsored -

[2:06 pm, 03/11/2023] CPRO: दीपावली एवं छठ के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का j परिचालन किया जा रहा है । इसी क्रम में दानापुर और पुणे के बीच 01039/01040, 01415/01416 एवं दानापुर और वलसाड के मध्य 09025/09026 तथा दानापुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच 01409/01410 एवं समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच 01043/01044 ट्रेनें चलायी जा रही हैं जिनका विवरण निम्नानुसार है –

1. पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी- जबलपुर-भुसावल के रास्ते दानापुर और पुणे के बीच 01415/01416 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल- गाड़ी संख्या 01415 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन पुणे से 10.11.2023 से 01.12.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को 19.55 बजे खुलकर रविवार को 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 01416 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन दानापुर से 12.11.2023 से 03.12.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को 06.30 बजे खुलकर सोमवार को 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी । यह स्पेशल ट्रेन दानापुर और पुणे के बीच आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर एवं दौण्ड स्टेशनों पर रूकेगी ।

- sponsored -

2. पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी- जबलपुर-भुसावल के रास्ते दानापुर और पुणे के बीच 01039/01040 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल- गाड़ी संख्या 01039 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन पुणे से 04.11.2023 से 02.12.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को 19.55 बजे खुलकर सोमवार को 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 01040 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन दानापुर से 06.11.2023 से 04.12.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को 06.30 बजे खुलकर मंगलवार को 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी । यह स्पेशल ट्रेन दानापुर और पुणे के बीच आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर एवं दौण्ड स्टेशनों पर रूकेगी ।

3. पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी- जबलपुर-भुसावल के रास्ते दानापुर और पुणे के बीच 09025/09026 वलसाड-दानापुर-वलसाड स्पेशल – गाड़ी संख्या 09025 वलसाड-दानापुर स्पेशल ट्रेन वलासाड से 06.11.2023 से 25.12.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को 08.40 बजे खुलकर मंगलवार को 11.30 बजे दानापुर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 09026 दानापुर-वलसाड स्पेशल ट्रेन दानापुर से 07.11.2023 से 26.12.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को 14.30 बजे खुलकर बुधवार को 21.30 बजे वलसाड पहुंचेगी । यह स्पेशल दानापुर और वलसाड के बीच आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खण्डवा, भुसावल एवं नंदुरबार स्टेशनों पर रूकेगी ।

4. पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी- जबलपुर-भुसावल के रास्ते दानापुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच 01409/01410 लोकमान्य तिलक-दानापुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल- गाड़ी संख्या 01409 लोकमान्य तिलक-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 28.10.2023 से 02.12.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को 12.15 बजे खुलकर अगले दिन 17.00 बजे दानापुर पहुंच रही है । वापसी में, गाड़ी संख्या 01410 दानापुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दानापुर से 29.10.2023 से 03.12.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार, गुरूवार, शनिवार एवं रविवार को 18.15 बजे खुलकर अगले दिन 23.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंच रही है। यह स्पेशल दानापुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी एवं कल्याण स्टेशनों पर रूकती है।

5. मुजफ्फरपुर-हाजीपुर- पाटलिपुत्र-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी के रास्ते समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच 01043/01044 लोकमान्य तिलक- समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल- गाड़ी संख्या 01043 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 19.10.2023 से 30.11.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को 12.15 बजे खुलकर शुक्रवार को 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंच रही है । वापसी में, गाड़ी संख्या 01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर से 20.10.2023 से 01.12.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को 23.30 बजे खुलकर रविवार को 07.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंच रही है । यह स्पेशल समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.,प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी एवं कल्याण स्टेशनों पर रूकती है ।

(वीरेन्द्र कुमार)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी
[2:38 pm, 03/11/2023] CPRO: प्रेस विज्ञप्ति संख्या – 02

पटना और नई दिल्ली के बीच गति शक्ति सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल का किया जायेगा परिचालन

हाजीपुर: 03.11.2023

आगामी त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इसी कड़ी में पटना और नई दिल्ली के बीच 02246/02245 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली गति शक्ति फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा जिनका विवरण निम्नानुसार है –

गाड़ी सं. 02246 नई दिल्ली-पटना गति शक्ति फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस नई दिल्ली से दिनांक 10, 11, 14, 15, 16 एवं 17 नवम्बर, 2023 को 23.45 बजे खुलकर अगले दिन 06.45 बजे कानपुर सेंट्रल, 09.45 बजे प्रयागराज, 12.50 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 14.00 बजे बक्सर एवं 14.48 बजे आरा रुकते हुए 15.50 बजे पटना जं. पहुंचेगी ।

वापसी में, गाड़ी सं. 02245 पटना-नई दिल्ली गति शक्ति फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस पटना से दिनांक 11, 12, 15, 16, 17 एवं 18 नवम्बर, 2023 को पटना से 19.00 बजे खुलकर, 19.45 बजे आरा, 20.38 बजे बक्सर, 21.40 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., अगले दिन 00.45 बजे प्रयागराज एवं 03.35 बजे कानपुर सेंट्रल रूकते हुए 10.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी । इस स्पेशल में 3E के 20 कोच होंगे ।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे