पांच बामपंथी संगठन ने विक्षोभ प्रदर्शन का किया आयोजन

0
22
- sponsored -

दिनांक-30.06.2021
प्रेस विज्ञप्ति
*पेट्रोल-डीजल की कीमतें वापस लो।*
*आवश्यक उपभोक्ता सहित खाद्य सामग्रियों की कीमतों पर नियंत्रण करो।*
*कालाबाजारी पर रोक लगाओं।*
*आयकर से बाहर परिवारों को 7500 रू॰ एवं 10 किलो अनाज मुफ्त में वितरण करो।*

पाँच वामपंथी दलों, सी.पी.आई.(एम), सी.पी.आई., भाकपा(माले), फारवर्ड ब्लाॅक, आर.एस.पी. की केन्द्रीय कमिटियों के अखिल भारतीय प्रतिरोध पखवारा के सिलसिले में आज 30 जून को पटना में विक्षोभ प्रदर्शन का आयोजन किया गया।
सभी वामपंथी दलों के नेता एवं कार्यकत्र्ता झण्डे, बेनरों के साथ स्थानीय बुद्ध स्मृति पार्क के पास जमा हुए और वहाँ से जिला समाहत्र्ता कार्यालय की ओर आगे बढ़े। महंगाई पर रोक लगाओ, खा गया राषन – पी गया तेल-देखों रे मोदी का खेल, पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतें वापस लो आदि नारे के साथ आगे बढ़ रहे प्रदर्शनकारियो को डाकबंगला गोलम्बर के पास पुलिस ने रोक दिया। लम्बे प्रतिकार के बाद प्रदर्षनकारियों को आॅल इंडिया रेडियो स्टेशन तक जाने की इजाजत दी गई। वहाँ जाकर प्रदर्शन एक सभा में तब्दील हो गया। उपस्थित प्रदर्शनकारियों को सीपीआई(एम) के केन्द्रीय कमिटी सदस्य अरूण कुमार मिश्र, सीपीआई के जानकी पासवान, माले के विधायक सत्यदेव राम एवं फारवर्ड ब्लाॅक के नेता अमरीका महतो ने सम्बोधित किया।
सभी वक्ताओें ने केन्द्र सरकार की कॉरपोरेट पक्षी नीति एवं सार्वजनिक सम्पत्तियों को बेचकर देश को कंगाल करने एवं आम जनता पर महंगाई, बेरोजगारी का बोझ डालने की नीतियों की कटु आलोचना करते हुए, पेट्रोल, डीजल कीमतों की तत्काल वापसी, खाद्य पदार्थों की कीमतों पर नियंत्रण एवं कालाबाजारी पर रोक की मांग करते हुए सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार इस दिषा में कदम नहीं उठाती है तो आंदोलन लगातार तेज होगा तथा केन्द्र एवं राज्य सरकारों को जनता राजनैतिक सबक सिखायेंगे।
प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व सीपीआई(एम) के राज्य सचिव अवधेश कुमार, पटना जिला सचिव मनोज कुमार चन्द्रवंशी, सीपीआई के रामलल्ला सिंह, जानकी पासवान, भाकपा-माले के धीरेन्द्र झा, विधायक सत्यदेव राम, फारवर्ड ब्लाॅक के अमरीका महतो ने किया। प्रदर्शन में सर्वोदय शर्मा, अरूण कुमार मिश्र, गणेश शंकर सिंह, अभ्युदय, शशि यादव, विश्वजीत कुमार, सरीता पाण्डेय, शिवकुमार विद्यार्थी, रणविजय कुमार, देवेन्द्र चैरसिया सहित अन्य कार्यकर्ता

- sponsored -
- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे