- आपके एक कॉल पर मोबाइल वैन आपके घर, अपार्टमेंट पहुंचकर वाहनों के प्रदूषण की करेगी जांच
- प्रदूषण जांच के लिए सरकारी कार्यालय और कॉलोनी में घूमेगी मोबाइल वैन
- मोबाइल वैन से स्कूल बसों की भी की जाएगी जांच
पटना। वाहनों के प्रदूषण जांच के लिए परिवहन विभाग ने एक बड़ी पहल की है। अब प्रदूषण जांच कराने के लिए लोगों को शहर के पॉल्यूशन जांच केंद्रों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। आम लोगों की सुविधा के लिए परिवहन विभाग ने वाहनों के प्रदूषण जांच कराने के लिए प्रदूषण मोबाइल वैन की सुविधा शुरू करने जा रहा है। परिवहन सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि जो लोग वाहनों के प्रदूषण जांच कराने के लिए जांच केंद्र तक नहीं पहुंच पाते हैं उन्हें उनके घर या अपार्टमेंट तक पहुंच कर यह सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। मोबाइल वैन सरकारी कार्यालयों, कॉलोनी में जाकर वाहनों के प्रदूषण की जांच करेगी साथ ही स्कूली बसों की जांच कर ऑन स्पॉट सर्टिफिकेट दिया जाएगा। फिलहाल प्रयोग के तौर प्रदूषण मोबाइल वैन की सेवा पटना में शुरू की गई है। पटना में 10 मोबाइल वैन की सेवा उपलब्ध करायी जाएगी इसके बाद अन्य जिलों में यह सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। मंगलवार को परिवहन भवन में प्रदूषण मोबाइल वैन का डेमो दिया गया और प्रदूषण जांच कर ऑन स्पॉट व ऑनलाइन जांच सर्टिफिकेट भी उपलब्ध कराया गया। इस तरह के वाहन से न सिर्फ प्रदूषण जांच में आसानी होगी बल्कि युवकों को रोजगार का भी एक अवसर प्राप्त होगा। परिवहन सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि प्रदूषण मोबाइल वैन की सेवा घर पर लेने के लिए एक टॉल फ्री नंबर पर कॉल करना होगा। कॉल आने के बाद वाहन प्रदूषण जांच सेवा की गाड़ी घर या अपार्टमेंट तक पहुंचेगी। घर या अपार्टमेंट में यह सेवा लेने के लिए कम से कम प्रदूषण जांच के लिए 15-20 वाहनों का होना आवश्यक है। प्रदूषण जांच मोबाइल वैन ऑनलाइन प्रदूषण जांच के लिए सभी उपकरणों से लैस है। जांच करने के बाद तत्काल ही ऑनलाइन सिर्टिफिकेट दिया जाएगा। एक वाहन को जांच करने में मात्र 2 से 3 मिनट का समय लगता है। पॉवर बैकअप के लिए मोबाइल वैन के ऊपर सोलर पैनल लगाया गया है। वैन को प्राइवेट लोग ऑपरेट करेंगे जबकि इसका रेट का निर्धारण परिवहन विभाग द्वारा किया जाएगा।