- sponsored -
आयुक्त, पटना प्रमंडल-सह-सचिव,भवन निर्माण विभाग, बिहार सरकार श्री कुमार रवि द्वारा आज परिवहन परिसर, फुलवारीशरीफ स्थित निर्माणाधीन भवन का स्थल निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात उन्होंने बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय स्थित निर्माणाधीन भवन का भी स्थल निरीक्षण किया। आयुक्त, पटना प्रमंडल-सह-सचिव,भवन निर्माण विभाग द्वारा पटना संग्रहालय के विस्तारीकरण एवं उन्नयन कार्य के प्रगति की स्थल समीक्षा भी की गयी। आयुक्त-सह-सचिव ने अभियंताओं को निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया.गौरतलब है कि परिवहन परिसर स्थित निर्माणाधीन भवन की प्रशासनिक स्वीकृति की कुल राशि ₹ 164.31 करोड़ है. बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय स्थित निर्माणाधीन भवन की प्रशासनिक स्वीकृति की कुल राशि ₹ 889.26 करोड़ है.
- sponsored -