पटना में सम्मानित किए गए मनरेगा मजदूर

0
25
- sponsored -

बिहार रूरल डेवलपमेंट सोसाईटी(BRDS), ग्रमीण विकास विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर मनरेगा मजदूर संवाद-सह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजधानी पटना के सरदार पटेल भवन के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य के प्रत्येक जिलों से आए वैसे दो-दो मजदूरों कोआयुक्त, मनरेगा श्री राहुल कुमार द्वारा सम्मानित किया गया, जिन्होने वर्ष 2022-23 के दौरान मनरेगा के अंतर्गत 100 दिनों का श्रम कार्य पूरा किया। इसके अलावा मनरेगा में उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए राज्य के सभी जिलों के एक-एक पंचायत रोजगार सेवकों को भी पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आयुक्त मनरेगा राहुल कुमार ने की। अपने संबोधन में आयुक्त, मनरेगा ने मजदूरों के अधिकारों के बारे में जानकारी दी और मनरेगा कार्यस्थल पर प्रदत्त सुविधाओं को सुनिश्चित करने की जरूरत बताई। वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान राज्य में मनरेगा में 23.71 करोड़ मानव दिवस का सृजन किया गया, जो कि एक रिकार्ड है, उन्होने बताया कि 100 दिनों का श्रम पूरा करने वाले मजदूरों की आजीविका संवर्धन एवं कौशल विकास के लिए प्रोजेक्ट उन्नति का आरंभ किया गया है, जबकि BOCW के अंतर्गत 90 दिन से अधिक का श्रम कार्य करने वाले परिवारों के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं, जिसमें मजदूरों के प्राकृतिक मृत्यु होने पर परिवार के सदस्यों को 2 लाख रुपये जबकि दुर्घटना में मत्यु होने पर 4 लाख की सहायता राशि देने का प्रावधान है। BOCW के तहत निबंधित होकर श्रमिक इसका लाभ ले सकते हैं।उन्होने कहा कि जब लोग कोविड महामारी से जूझ रहे थे तो उस दौरान मनरेगा संकट मोचक बना। इस कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से आए मनरेगा श्रमिक एवं पंचायत रोजगार सेवकों ने भी अपने अनुभव साझा किए। इस मौके पर बिहार रूरल डेलवपमेंट सोसाईटी के मुख्य परिचालन पदिधिकारी संजय कुमार सिंह ने श्रमिकों एवं मनरेगा कर्मियों से पूरी क्षमता से कार्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम को निर्देशक आइटी एवंगवर्नेंस सरोज कुमार, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी अनीश रंजन राव एवं अतुल कुमार पाण्डेय, सामाजिक अंकेक्षण सोसाईटी के निदेशक निरंजन कुमार झा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी जावेद अली भी उपस्थित थे। स्वागत संबोधन निदेशक आइटी एण्ड गवर्नेंस संरोज कुमार ने दिया, धन्यवाद ज्ञापन राज्य क्रायक्रम पदाधिकारी अनीश रंजन राव ने किया जबकि मंच संचालन IEC मैनेजर अनुपम कुमार सिन्हा ने किया।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे