पटना में खुला हस्तशिल्प और हस्तकरघा हाट

0
62
- sponsored -

बिहार के हस्तशिल्प और हस्तकरघा को बढ़ावा देने के लिए उद्योग विभाग की तरफ से एक और कदम बढ़ाया गया है। शहर के फ्रेजर रोड के पास स्थिति नए हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट हाट का उद्घाटन उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने किया। यह हाट 3000 वर्ग फूट में बना हुआ है। उद्घाटन में उद्योग मंत्री ने कहा कि यह हाट बिहार के हुनरमंद शिल्पकारों और बुनकरों के लिए वरदान है, इस हाट की मदद से उन्हें अपने उत्पादों को सीधा सीधा ग्राहकों को बेचने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि इसका संचालन उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संसथान द्वारा किया जाएगा। उद्योग मंत्री ने बताया कि यहाँ हस्तकरघा और हस्तशिल्प के उत्पाद ग्राहकों को एक ही छत के नीचे खरीदने के लिए उपलब्ध कराया गया है। बिहार के 16 से अधिक हस्तशिल्प उत्पादों एवं बिहार के कोने कोने से हस्तकरघा उत्पादों को बिक्री के लिए इस हाट में रखा गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 50 से अधिक बुनकर और 250 से अधिक शिल्पियों द्वारा अपने उतकृष्ट उत्पादों को किफायती दर पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। उद्योग मंत्री ने बिहार के सभी बुनकरों एवं शिल्पियों से अपील किया कि वे अपने उत्पादों कि बिक्री के लिए उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान से संपर्क कर सकते हैं। उद्घाटन में उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान के निदेशक आलोक कुमार ने मंत्री जी को स्मृति चिन्ह भेंट किया और धन्यवाद ज्ञापन देते हुए बताया कि हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट हाट में हस्तशिल्प और हस्तकरघा के सामान मिलेंगे साथ ही घर के सजावट के लिए खूबसूरत सामान भी बिक्री के लिए उपलब्ध होंगें। निदेशक ने बताया कि यह हाट सुबह 11 बजे से रात के 8 बजे तक सप्ताह के सातों दिन खुला रहेगा।

- sponsored -
- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे