पटना-भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का सदीसोपुर स्टेशन पर ठहराव

0
104
- sponsored -

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पटना और भभुआ रोड स्टेशन के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 13249/13250 पटना-भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का दानापुर मंडल के अंतर्गत सदीसोपुर स्टेशन पर दिनांक 08.11.2023 से प्रायौगिक तौर पर 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया जा रहा है । दिनांक 08.11.23 से गाड़ी संख्या 13249 पटना-भभुआ रोड इंटरसिटी एक्सप्रेस 05.56 बजे सदीसोपुर पहुंचेगी तथा 05.58 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी तथा गाड़ी संख्या 13250 भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस 15.30 बजे सदीसोपुर पहुंचेगी तथा 15.32 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे