11वां प्रतिरोध का सिनेमा पटना फिल्मोत्सव कल से आरंभ हो रहा है। हिरावल-जन संस्कृति मंच द्वारा 6, 7 और 8 दिसंबर को स्थानीय कालिदास रंगालय में आयोजित होनेवाले तीन दिवसीय फिल्मोत्सव का उद्घाटन अपराह्न 3 बजे होगा।
विदित है कि 11वें फिल्मोत्सव की मुख्य अतिथि मैक्सिन विलियमस्न हैं, जो तुर्की के युवा फिल्मकारों की फिल्मों को प्रस्तुत करेंगी। अनेक अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की जूरी सदस्य मैक्सिन और उपस्थित दर्षकों के बीच संवाद का भी एक सत्र होगा।
11वां प्रतिरोध का सिनेमा पटना फिल्मोत्सव फिल्मकार-रंगकर्मी गिरीष कार्नाड, षौकत आज़मी और गणितज्ञ वषिष्ठ नारायण सिंह को समर्पित होगा।
स्थानीय छज्जूबाग़ में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में 11वें फिल्मोत्सव की स्वागत समिति के अध्यक्ष षायर संजय कुमार कुंदन ने बताया कि ‘प्रतिरोध का सिनेमा पटना फिल्मोत्सव’ का एक दषक से भी अधिक की निरंतर यात्रा एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक परिघटना है। यह आयोजन वास्तव में अब पटना षहर के प्रमुख सालाना सांस्कृतिक आयोजनों में अपना एक स्थान बना लिया है। तीन दिवसीय यह आयोजन दर्षकों के लिए पूरी तरह निःषुल्क है।
11वें फिल्मोत्सव की संयोजक प्रीति प्रभा ने बताया कि मुख्य अतिथि मैक्सिन विलियम्सन के अलावा डाॅक्युमेंटरी फिल्मों की दुनिया में अंतर्राश्ट्रीय ख्याति प्राप्त फिल्मकार बालाका घोष के अलावा, मुम्बई से फिल्म ‘ईब आले ऊ’ की नायिका नूतन सिन्हा, दिल्ली से ‘मेरा राम खो गया’ फिल्म के युवा फिल्म निर्देषक प्रभाष चंद्र और दिल्ली से ही चर्चित युवा फिल्मकार किसलय भी अपनी फिल्मों के साथ षिरकत कर रहे हैं। फिल्मोत्सव में स्थानीय फिल्मकार भी अपनी फिल्मों के साथ भाग लेंगे। 8 दिसंबर रविवार को फिल्मोत्सव के आख़री दिन बच्चों के सत्र से फिल्मों का प्रदर्षन आरंभ होगा। संवाददाता सम्मेलन में जन संस्कृति मंच के बिहार राज्य सचिव सुधीर सुमन, पटना जसम के संयोजक, युवा कवि राजेष कमल, युवा व चर्चित फिल्मकार कुमुद कुंदन और हिरावल के सचिव संतोष झा भी उपस्थित थे।