- sponsored -
सरकारी आदेश के अनुसार हर शनिवार को थानाध्यक्ष और सी ओ को मिलकर जमीनी विवाद को सुलझाने के मद्देनजर मोकामा सी ओ राम प्रबेश राम ने मोकामा थानाध्यक्ष राजनंदन के साथ कुल चार मामले निष्पादित किये ।
वहीं हाथीदह थाना में एक मामले और मराँची थाना में एक मामले का निष्पादन किया।
इनमे से दो मामले पूरी तरह सुलझा लिए गए जबकि अन्य में सभी पक्षों को कागकत के साथ अंचल कार्यालय में उपस्थित होने का आदेश निर्गत किया गया है।
गौरतलब है कि थानाध्यक्ष और सी ओ को जबसे जमीनी मामलों के निष्पादन का अधिकार दिया गया है तबसे जमीनी विवाद और उससे जुड़े हिंसक मामलों में कमी आई है।
(पटना ग्रामीण से रवि शंकर शर्मा की रिपोर्ट)
- sponsored -