जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-जिलाधिकारी श्री कुमार रवि ने बताया कि पटना जिला अंतर्गत 07 प्रखंडों यथा-पटना सदर, फुलवारीशरीफ, नौबतपुर, पुनपुन, दुल्हिन बाजार, दानापुर एवं पालीगंज के सभी पैक्सों के मतदान केन्द्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं निर्भिक वातावरण में पैक्स निर्वाचन-2019 सम्पन्न हुआ। कुल मतदान 59.18 प्रतिशत हुआ। जिलाधिकारी ने बताया कि पटना सदर अंतर्गत प्राथमिक कृषि साख समिति फतेहपुर, सोनवाॅ एवं नकटा दियारा में 09.00 बजे तक 12 प्रतिशत, 11.00 बजे तक 27.44 प्रतिशत, 01.00 बजे तक 45.27 प्रतिशत, 03.00 बजे तक 52.55 प्रतिशत मतदान हुआ।
फुलवारीशरीफ प्रखंड अंतर्गत मैनपुर अन्दा, कुरकुरी, चिलबिली, गोनपुरा, परसा एवं कुरथौल पैक्स में 09.00 बजे तक 11 प्रतिशत, 11.00 बजे तक 28.31 प्रतिशत, 01.00 बजे तक 41.17 प्रतिशत, 03.00 बजे तक 53.59 प्रतिशत मतदान हुआ। पुनपुन अंचल अंतर्गत बेहरावाॅ, पारथु, कल्याणपुर, केवरा, लखनपार, अकौना, लखना पूर्वी एवं बरावाॅ पैक्स में 09.00 बजे तक 16 प्रतिशत, 11.00 बजे तक 27 प्रतिश, 01.00 बजे तक 40.05 प्रतिशत, 03.00 बजे तक 67.03 प्रतिशत मतदान हुआ। नौबतपुर प्रखंड अंतर्गत अजवाॅ, जमलपुरा, इब्राहिमपुर, चिचैरा, चकचिलौल, दरियापुर, चेसी, फरीदपुर, बड़ी टेंगरेला, देवरा, करंजा, गोबाय एवं निसरपुरा पैक्स में 09.00 बजे 20.05 प्रतिशत, 11.00 बजे 30 प्रतिशत, 01.00 बजे 38.08 प्रतिशत, 03.00 बजे तक 71.22 प्रतिशत मतदान हुआ। दुल्हिन बाजार प्रखंड अंतर्गत धाना-निसरपुरा, काव, सदावह दोरावाॅ, सेल्हौरी-बेल्हौरी, सिंघारा, कोपा, लाला, भदसारा, नरही-पिरही, अचुआ, रकसिया, सीही, सोनियावाॅ पैक्स में 09.00 बजे तक 13 प्रतिशत, 11.00 बजे तक 33 प्रतिशत, 01.00 बजे तक 39 प्रतिशत, 03.00 बजे तक 60 प्रतिशत मतदान हुआ। दानापुर प्रखंड अंतर्गत मानस, हथियाकांड, पतलापुर, कासिमचक, शरारी, मोबारकपुर एवं गंघारा पैक्स में 09.00 बजे तक 22 प्रतिशत, 11.00 बजे तक 36 प्रतिशत, 01.00 बजे तक 41 प्रतिशत, 03.00 बजे तक 58.21 प्रतिशत मतदान हुआ। पालीगंज प्रखंड अंतर्गत नगहरी-कोदहरी, अजदा-सिकरिया, मेरा पतौना, दहिया, मौरी-पीयरपुरा, पैगम्बरपुर, जमहारू-इमामगंज, मसौढ़ा, जलपुरा, कल्याणपुर, पैपुरा, रानीपुर, कुरकुरी, मधवा-मखमीलपुर, महावलीपुर, चंढोस, लालगंज सेहरा, भेड़हरिया, सियारामपुर, अकबरपुर, रानीपुर, धरहरा, मुड़िका, सरसी पीपरदाहा, खनपुरा, तारणपुर सिगोरी पैक्स में 09.00 बजे तक 8 प्रतिशत, 11.00 बजे तक 18 प्रतिशत, 01.00 बजे तक 42 प्रतिशत, 03.00 बजे तक 51 प्रतिशत मतदान हुआ। जिलाधिकारी ने बताया कि इन सभी पैक्सों का मतगणना 10.12.2019 को 08.00 पूर्वाह्न से प्रारंभ होगा। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतगणना की तैयारी की जा चुकी है। अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था एवं पुलिस अधीक्षक पूर्वी एवं पश्चिमी क्रमशः अपने-अपने क्षेत्र में विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे।
पटना के सात प्रखण्डों में शांति पूर्वक मतदान सम्पन्न-डी एम पटना
- sponsored -
- sponsored -