पटना के जलजमाव में छोड़ा मछली का जीरा

0
41
- sponsored -

विकासशील इंसान पार्टी द्वारा पटना के राजेंद्र नगर के जलजमाव वाले क्षेत्र में मछली का जीरा छोड़ा गया. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव छोटे सहनी ने कहा कि, ‘इन इलाकों में पिछले एक हफ्ते से पानी जमा है तथा अब मलेरिया तथा डेंगू जैसी महामारी का ख़तरा बढ़ गया है. ऐसे में मछलियाँ मच्छडो के लार्वा को खा जाएगी जिससे मच्छडो का प्रकोप कम होगा. इस दौरान पार्टी के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमारविधायक अरुण कुमारपटना की मेयर सीता साहू तथा वार्ड पार्षद प्रमिला मोदी का विरोध प्रकट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार टेक्नीकल जानकार हैं तथा उन्होंने राजेंद्र नगर तथा शहर के दुसरे हिस्सों में रहने वाले बुद्धिजीवियोंडॉक्टरोंइंजीनियरों तथा शहर के नागरिकों को आवश्यक सामग्रियों के लिए भीख मांगने पर मजबूर कर दिया है. छोटे सहनी ने कहा कि सरकार तथा नगर निगम पटना में बारिश के बाद हुए जलजमाव की स्थिति से निपटने में पूरी तरह अक्षम है. जलजमाव को एक हफ्ते से ज्यादा हो गया है तथा शहर में महामारी फैलने का ख़तरा बढ़ गया गई. शहर के नागरिक मुश्किल में हैं तथा सरकार-नगर निगम तथा प्रशासन उचित उपाय नहीं कर रही है. पटना शहर की यह स्थिति पूरी तरह से सरकार तथा नगर निगम की असफलता का परिणाम है. इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ट नेता संतोष कुशवाहापटना जिलाध्यक्ष अर्जुन सहनीसमस्तीपुर जिला प्रभारी मुकेश निषादपार्टी के पदाधिकारी आदित्य सहनीसत्येन्द्र सहनीनवीन सहनीसूरज निषादपटना जिला युवाध्यक्ष 

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे