पटना : आरपीएफ अब ड्रोन कैमरे से करेगा रेल संपत्ति की सुरक्षा

0
16
- sponsored -

आज दिनांक 21.04.2023 को महाप्रबंधक कार्यालय के प्रागंण में पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री अनुपम शर्मा एवं महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, हाजीपुर श्री एस.सी.पाढ़ी द्वारा अपराध नियंत्रण, भीड़ नियंत्रण, उपद्रव जैसी घटनाओं के समय असामाजिक तत्वों एवं अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखने हेतु अत्याधुनिक तकनीक वाले ड्रोन कैमरे रेलवे सुरक्षा बल को सुपुर्द किया गया । इसके साथ ही रेलवे सुरक्षा बल के विभिन्न मंडलों/इकाइयों को मोटरसाइकिल भी प्रदान किये गये । इससे रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को काफी मदद मिलेगी । पूर्व मध्य रेल में घटित होने वाले घटना स्थलों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए रेलवे सुरक्षा बल के जवान पहुंच सकेंगे तथा अपराधियों की धरपकड़ एवं मामले का उद्भेदन जल्द से जल्द किया जा सकेगा । इन ड्रोन कैमरों एवं मोटरसाइकिलों की मदद से रेलवे सुरक्षा बल को रेल संपत्ति की सुरक्षा एवं रेल परिचालन में अवरोध उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने में काफी सहुलियत होगी ।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे