आईजीआईएमएस में ईलाज के लिए आये मरीजों को कैंपस से ही पटना जंक्शन सहित विभिन्न रुटों के लिए सीटी सर्विस की बसों की सुविधा मिलेगी। यहां ईलाज कराकर लौटने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को गाड़ी पकड़ने के लिए सड़क पर भागदौड़ नहीं करना पड़ेगा। आम लोगों की सुविधा को देखते हुए परिवहन विभाग ने सिटी बस सर्विस की रुट से आईजीआईएमएस कैंपस को जोड़ने का निर्णय लिया है। बसों का परिचालन बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा किया जाएगा। आईजीआईएमएस कैंपस को सिटी बस सर्विस के नये रुट से जोड़ने व बसों का परिचालन शुरु किये जाने को लेकर बुधवार को परिवहन सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने आईजीआईएमएस, निदेशक बिंदे कुमार, उपनिदेशक एडमिन डॉ मनीष मंडल, अधीक्षण अभियंता, आईजीआईएमएस शैलेंद्र सिंह आदि के साथ आईजीआईएमएस कैंपस का निरीक्षण किया। परिवहन सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि आईजीआईएमस में काफी संख्या में ईलाज कराने के लिए लोग आते हैं। ईलाज के लिए आईजीआईएमएस आने-जाने में लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए कैंपस से ही बसों की सुविधा प्रदान की जायेगी। आईजीआईएमएस कैंपस से बसों की सुविधा मिलने से पटना जंक्शन, दानापुर जंक्शन, गांधी मैदान और बैरिया बस स्टैंड जाने के लिए मुख्य सड़क तक मरीजों को पैदल बाहर नहीं जाना पड़ेगा। रनिंग स्टॉपेज के तहत आइजीआइएमएस कैम्पस से कुल 5 इलेक्ट्रिक एवं सीएनजी बसों को चलाने की योजना बनायी जा रही है। इन बसों का परिचालन कुल 20 ट्रिप में किया जाएगा।
पटना : आईजीआईएमएस कैंपस से विशेष रुटों के लिए खुलेगी बीएसआरटीसी की बसें
- sponsored -
- sponsored -