नौवीं वाहिनी एनडीआरएफ, बिहटा कैंपस में मल्‍टी स्‍पेशलिटी चिकित्‍सा शिविर का आयोजन

0
28
- sponsored -

आज शुक्रवार सुबह 0900 बजे से 9वी वाहिनी बिहटा के प्रांगण में मल्‍टी स्‍पेशलिटी चिकित्‍सा शिविर का आयोजन किया गया । इसमे एनडीआरएफ के बचावकर्मियों एवं उनके परिवार के सदस्‍यो ने भाग लिया। शिविर मे आने वाले लोगों की जांच के लिए ESIC Hospital and Medical Collage के डॉक्टर्स की 17 सदस्यीय टीम जिसमे लगभग हर विभाग के चिकित्‍सक मौजुद थे। जिन्होंने रोगियों की जांच कर उन्‍हे दवाइयां वितरित की । टीम के मुख्‍य चिकित्‍सक डॉ0 निशांत कुमार अभिषेक ने बताया कि क्षेत्र मे लगातार मौसम बदलने के कारण होने वाली बीमारियों को घ्‍यान मे रखते चिकित्‍सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे लोगो के स्‍वास्‍थ संबंधित जांच कि गई । इस अवसर पर मनोचिकित्‍सक द्वारा एनडीआरएफ के कार्मिको को विभिन्‍न प्रकार का तनाव का सामना करने हेतु एवं अपनी दैनिक जीवन शैली में बदलाव कर किस प्रकार शारिरीक एवं मानसिक रूप से स्‍वस्‍थ रहा जा सकता है के बारे विस्तृत जानकारी दी।
श्री सुनील कुमार सिंह, कमाडेंट नौवीं वाहिनी ने इस अवसर पर हर्ष प्रकट करते हुए कहा कि एनडीआरएफ के लिए आज के दिन सार्थकता और भी बढ जाती हैं। क्यूँकि एनडीआरएफ आपदा के क्षेत्र में हमेशा अग्रणी भूमिका मे रही है और मानव कल्याण के क्षेत्र में हमेशा तत्पर रहती है। यह बड़े ही उत्साह की बात है कि आज हम लोगो के समाने ESIC HOSPITAL के चिकित्‍सको की एक टीम जो हमारे कैम्‍पस मे आकर हमे और हमारे परिवार के स्‍वास्‍थ संबंधित समस्‍याओं की जांच कर और उनके निदान के बारे मे जानकारी दे रही है।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे