नौबतपुर में गला दबाकर हत्या

0
155
- sponsored -

नौबतपुर थाना क्षेत्र के पितवास बधार में अहले सुबह में युवक का शव मिलते ही आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है और लोग दहशत में हैं। युवक की गला दबाकर हत्या किया गया हैं। पुलिस शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं और परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ करने में जुटी हैं। पटना जिले के नौबतपुर अपराधियों का गढ़ माना जाता हैं। यहां हत्या और गोलीबारी की घटना आम बात हैं। मृतक की पहचान पितवांस गांव निवासी जय किशोर शर्मा के पुत्र शशिरंजन उर्फ विक्की के रूप में हुई हैं। शशिरंजन का शव मिलते ही गांव में हाहाकार मच गया हैं। परिवार शोकाकुल में डूब गया हैं। परिजनों किसी अनहोनी की बात कर रहे हैं। नौबतपुर थानाध्यक्ष रफीकुल रहमान ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी तरह के चोट का निशान नहीं पाया गया हैं। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा की घटना कैसे हुई। परिजनों के आवेदन पर आगे की कार्रवाई किया जायेगा। पुरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे