पटना जिले का कुख्यात अपराधी जट्टा सिंह की बीते देर रात्रि नौबतपुर थानाक्षेत्र चेसी गांव में गोली मार कर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद नौबतपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज मौके वारदात पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेने के प्रयास में जुटे हुए है। घटना से कुछ ही दूरी पर से पुलिस ने एक एसयूवी कार को भी बरामद किया है जिसके अंदर काफी सारा खून लगा हुआ है। बता दे की मृतक जट्टा सिंह के ऊपर पटना जिले के नौबतपुर के अलावा अन्य कई थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज थे ।हालांकि हत्या के पीछे के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है संभावना जताई जा रही है .बता दे की जटहा सुपारी लेकर लोगों की हत्या करता था । नौबतपुर बाज़ार के कारोबारियों में जटहा का भय व्याप्त था । हाल ही में एक होटल में खाने के दौरान गोलीबारी कर दिया था । इन दिनों ज़मीन कारोबारियों से रंगदारी वसूली करता था और जो नही देते थे उसका विरोध करता था । ऐसा तो नहीं कहीं ज़मीन माफिया ने कुख्यात अपराधी जटहा को सेट कर दिया । पुरी मामला पुलिस जांच में स्पष्ट होगा । अभी तक परिजनों ने कुछ नहीं बोला है लेकिन बीते रात्रि नौबतपुर के चेसी गांव में किसी के जन्मदिन पार्टी के लिए जटहा को घर से बुलाया गया था और उसकी हत्या कर उसके शव को उसके गांव शेखपुरा में अपराधियों के द्वारा फेंक कर फरार हो गया। हालांकि पुलिस मौके पर पहुंची हुई है और शव को कब्जे में लेने की प्रयास कर रही है लेकिन भारी संख्या में लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई है।
नौबतपुर : कुख्यात जट्टा सिंह की हत्या,घटनास्थल से कार बरामद
- sponsored -
- sponsored -