नेपाल के रास्ते भारत सीमा में प्रवेश कर रहे जापानी युवक को सशस्त्र सीमा बल ने दबोचा

0
36
- sponsored -

48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के कार्यक्षेत्र भारत-नेपाल सीमा चौकी कमला के जिम्मेवारी के इलाके में सशस्त्र सीमा बल के जवानों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। श्री संतोष कुमार निमोरिया कार्यवाहक कमांडेंट की गुप्त सूचना के आधार पर निरीक्षक लोकेन्द्र कुमार समवाय प्रभारी कमला के नेतृत्व में अन्य जवानो के साथ विशेष गस्ति दल द्वारा की गयी कार्यवाही में भारतीय-नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 271 से लगभग 01 किलोमीटर की दूरी पर भारतीय क्षेत्र में अवैध रूप से नेपाली रेलवे-स्टेशन जयनगर से जनकपुर (नेपाल) को जाने वाली रेलगाड़ी से जाने का प्रयास कर रहे जापानी मूल के नागरिक कीमियोशी शिमुरा उम्र लगभग 54 वर्ष को नेपाली रेलवे-स्टेशन जयनगर के प्लैटफ़ार्म से अपरेहैन्ड किया गया है। निरीक्षक लोकेन्द्र कुमार समवाय प्रभारी कमला ने वताया की अपरेहैन्ड विदेशी नागरिक से गहन पूछताछ के बाद अग्रिम कार्यवाही हेतु जी० आर० पी० जयनगर को सुपुर्द कर दिया गया है । श्री संतोष कुमार निमोरिया कार्यवाहक कमांडेंट, 48वीं वाहिनी जयनगर ने बताया कि प्राधिकरृत रास्तो से इतर अन्य रास्ते से भारत से नेपाल और नेपाल से भारत आना –जाना अन्य देशों(भारत नेपाल के अलावा)के नागरिकों के लिए प्रतिबंधित है । इस प्रकार के अवैध आवागमन की रोकथाम के लिये विशेष अभियान के माध्यम से सशस्त्र सीमा बल निरन्तर प्रयासरत है और अवैध गतिविधियों को रोका जा रहा है और भारत-नेपाल सीमा पर 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के द्वारा सतर्कता बढ़ा दी गई है ताकि इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्णरूप से प्रतिबंधित लगाया किया सके ।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे